जिला पर्यावरण समिति व जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला गंगा समिति की संयुक्त बैठक
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। जिला पर्यावरण समिति, जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला गंगा समिति की मासिक बैठक महात्मा गाँधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक में प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग,, उप वनाधिकारी, सामाजिक वानिकी प्रभाग, तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों तथा नामित एवं पदेन सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में विगत माह बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन की समीक्षा की गई।जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा हिंडन नदी के किनारे जनपद के मटौर से लेकर छिजारसी तक नगर निगम क्षेत्र अथवा ग्राम पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली भूमि पर वृक्षारोपण का कार्य करने हेतु प्रयास करने के निर्देश दिए गए तथा अर्जुन ,पहाड़ी बांस के वृक्षों का रोपण करवाए जाने की बात कही गई। पर्यावरण से सम्बंधित समीर ऐप्प पर लंबित शिकायतों का तय समय सीमान्तर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाये। अध्यक्ष द्वारा आगामी बैठक से पूर्व सभी विभागों द्वारा वर्ष 2023 में पर्यावरण संरक्षण में योगदान हेतु किये गए कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत करने की बात कही गई सड़कों की सफाई तथा उनके किनारे स्थित वृक्षों पर पानी के छिड़काव हेतु उपयोग की जा रही सीवर जेट मशीनो का ब्यौरा प्रदान करने के निर्देश दिए गए। सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम के लिए नगर निगम, नगर पालिका तथा नगर पंचायतों द्वारा की गयी कार्यवाही की रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया। बैठक में अवगत करवाया गया कि वर्तमान में वायु प्रदुषण की रोकथाम हेतु दिल्ली तथा एनसीआर क्षेत्रों में GRAP-II लागू किया गया है, अत: तदनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया।हिण्डन नदी को प्रदूषण मुक्त करने तथा घाटों की स्वच्छता एवं हिण्डन नदी के किनारे खाली पढ़ी उपयुक्त भूमि चयनित कर वृक्षारोपण हेतु तत्काल वन विभाग को उपलब्ध करायी जाये, ताकि आगामी वृक्षारोपण सत्र से पूर्व वृक्षारोपण से संबंधित तैयारियां यथासमय पूर्ण की जा सकें।बैठक में मुख्य रूप से मनीष सिंह डीएमओ, योगेन्द्र प्रताप सिंह डीआईओ, डॉ.अनुज कुमार सिंह नगर निगम सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।