Dainik Athah

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में पीएम का सुना सम्बोधन

नगर निगम बालिका इण्टर कॉलिज की छात्राओं ने भव्य नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरकार की विभिन्न योजनाओं का प्रसारण किया

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
नगर निगम द्वारा हैबिटेट क्लब, नेहरू नगर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ वी के सिंह रहे। प्रधानमंत्री द्वारा प्रदेश की नगरीय निकायों में सक्रिय जनभागीदारी के माध्यम से जन सुविधाओं व सरकारी योजनाओं यथा पी.एम. स्वनिधि, पी.एम. आवास योजना, पी.एम. विष्वकर्मा, पी.एम. मुद्रा लोन, स्टार्ट अप इंडिया स्टैंड अप इंडिया, डिजिटल पेमेंट इन्फ्रास्ट्रक्चर, आयुष्मान भारत पीएमजेऐवाई,पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना, पीएम उज्ज्वला योजना, उजाला योजना, स्वच्छ भारत अभियान (अर्बन), सोभाग्य योजना, पी.एम. ईबस सेवा, अटल मिशन कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए (अमृत), खेलो इण्डिया, आर.सी.एस.:यू.डी.ए.एन., वंदे भारत ट्रेनें और अमृत भारत स्टेशन योजना का लाभ सबसे कमजोर लोगों तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन चल रहा ।

नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा नगर निगम से सम्बन्धित सरकार की पीएम स्वनिधि योजना, पीएम आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत अभियान (शहरी), पीएम ई-बस सेवा व कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिषन (अमृत) योजना के लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने सहित जागरूक करने एवं प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल मोड के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाइव सम्बोधन में जनता से बात की। कार्यक्रम के शुभारंभ पर मंत्री जी का स्वागत करते हुए नगर निगम बालिका इण्टर कॉलिज की छात्राओं द्वारा भव्य नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरकार की विभिन्न योजनाओं का प्रसारण किया गया।

उक्त कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा देश के विभिन्न शहरों के गरीब परिवारों/सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से सरकार द्वारा दिये गये लाभों के बारे में जानकारी/चर्चा को लाइव दिखाया गया।
कार्यक्रम के मौके पर सांसद राज्य मंत्री वी के सिंह नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक, अपर नगर आयुक्त अरूण कुमार यादव, संयुक्त नगर आयुक्त ओमप्रकाश, परियोजना अधिकारी-डूडा संजय पथरिया, प्रभारी उद्यान डॉ अनुज कुमार सिंह, समस्त जोनल प्रभारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *