बीवीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रवीण त्यागी ने की पूर्व कप्तान सौरव गांगुली से भेंट
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। भारत वेटरन प्रीमियर लीग से एक के बाद एक बड़े क्रिकेट सितारे जुड़ते जा रहे हैं। इसी कड़ी में बीवीसीआई ने प्रीमियर लीग का ब्रांड एंबेसडर पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली को बनाया है।

बीवीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण त्यागी ने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली से कोलकाता स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान त्यागी ने गांगुली को देहरादून में होने वाले भारत वेटरन प्रीमियर लीग (बीवीपीएल) के बारे में जानकारी दी व उनको इस लीग का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया। प्रवीण त्यागी ने बताया कि सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहने के साथ ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। बंगाल टाइगर के नाम से विख्यात सौरव गांगुली की कप्तानी में ही भारतीय क्रिकेट टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला तथा टीम में जुझारूपन आया। भारतीय क्रिकेट टीम ने उनकी कप्तानी में ही एक प्रकार से लड़ना सीखा।
इस मौके पर सौरव गांगुली ने प्रवीण त्यागी से कहा कि आप बहुत अच्छे समय कोलकाता आये हो। यहां की दुर्गा पूजा विश्व विख्यात है। उन्होंने प्रवीण त्यागी को उनके घर के पास स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में दर्शन भी करवाये। इस मौके पर प्रवीण त्यागी के साथ गोवा निवासी बीवीसीआई के उपाध्यक्ष विनोद फड़के भी मौजूद रहे।