Dainik Athah

सभी मंडलों में नवंबर के अंतिम सप्ताह तक संपन्न होंगी खेलकूद प्रतियोगिताएं

सीएम योगी की मंशा के अनुरूप तय समय में पूर्ण कराई जाएगी प्रतियोगिता

मंडल के बाद 15 दिसंबर तक प्रदेश स्तर की प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

अथाह ब्यूरो
लखनऊ।
उत्तर प्रदेश के सभी बेसिक और माध्यमिक विद्यालयों की मंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं नवंबर माह के अंत तक हर हाल में संपन्न कराई जाएंगी। कुछ जिलों में प्रतियोगिताओं में हो रहे विलम्ब को देखते हुए निदेशक (बेसिक एवं माध्यमिक) महेंद्र देव ने तय समय में प्रतियोगिताओं के अयोजन के निर्देश दिए हैं। ताकि 15 दिसंबर तक प्रदेश स्तर की प्रतियोगिताओं को संपन्न कराया जा सके। उल्लेखनीय है कि बच्चों में खेलों के प्रति रुचि और जागरूकता लाने के लिए योगी सरकार ने सभी बेसिक और माध्यमिक विद्यालयों में जनपद, मंडलीय और प्रदेश स्तर पर अनिवार्य रूप से खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही इन प्रतियोगिताओं की समय सीमा भी निर्धारित की गई है। पहले जनपद, फिर मंडलीय और अंत में प्रदेश स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन करना होगा।

सुनिश्चित कराई जाएगी छात्रों की प्रतिभागिता
शैक्षिक सत्र 2023-24 में विद्यालय स्तर से प्रदेश स्तर तक बालक/बालिकाओं के खेलकूद कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं के आयोजन के सम्बन्ध में पहले ही सभी जिलों को निर्देश दिए जा चुके हैं। हालांकि कुछ जिलों में प्रतियोगिताओं में देरी पर निदेशक महेंद्र देव ने नाराजगी जताई है। उन्होंने पत्र लिखकर सभी मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि नवंबर के अंतिम सप्ताह तक मंडल स्तर तक की सभी प्रतियोगिताएं संपन्न करा ली जाएं, ताकि 15 दिसंबर तक प्रदेश स्तर पर सभी प्रतियोगिताओं को संपन्न कराया जा सके। साथ ही माध्यमिक शिक्षा विभाग से जुड़े विद्यालयों के लिए भी निर्देशित किया गया है कि जनपद, मंडलीय और प्रदेश स्तर की खेलकूद प्रतियोगिताओं में बच्चों का प्रतिभाग कायना सुनिश्चित किया जाए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *