अथाह ब्यूरो
नई दिल्ली। ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन तेलंगाना सरकार द्वारा शहरी प्रबंधन के विभिन्न तकनीकी आयाम में किए गए कार्यों से ज्ञान अर्जित करने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें विक्रमादित्य सिंह मलिक नगर आयुक्त द्वारा प्रतिभाग किया गया, ज्ञान अर्जित करने हेतु एक्स्पोज़र भ्रमण में भी हिस्सा लिया।तेलंगाना सरकार द्वारा शहरी बाढ़ प्रबंधन, आपातकालीन संचालन केंद्र, इंटरनेट आफ थिंग्स तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आदि के क्षेत्र में कई विभिन्न कार्य किए हैं जो की शहरी प्रबंधन हेतु भविष्य में आवश्यक होंगे कार्यक्रम में वाराणसी लखनऊ गोरखपुर गाजियाबाद के वरिष्ठ अधिकारी गणों ने प्रतिभाग किया, जिसमें जिलाधिकारी के आदेश अनुसार नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कार्यशाला में हिस्सा लिया। शहर हित में शहरी बाढ़ प्रबंधन को लेकर विशेष रूप से चर्चा भी की|
आपातकालीन संचालन केंद्र पर भी ज्ञान अर्जित किया साथ ही गाजियाबाद नगर निगम की योजनाओं को भी साझा कियाlगाजियाबाद नगर निगम शहर हित में जहां बेहतर कार्य कर रहा है वहीं अन्य प्रदेशों में आयोजित कार्यक्रमों में भी प्रतिभाग कर नई-नई योजनाओं पर कार्य करने हेतु प्रयास कर रहा है, अन्य प्रदेशों में शहर हित में किया जा रहे कार्यों से प्रेरित हो अपने शहर को भी विकास की ओर अग्रसारित करने के लिए योजना बध तरीके से कार्य करने का प्रयास चल रहा है, प्रदेश में बढ़ते शहरीकरण को ध्यान में रखते हुए विभिन्न तकनीकी नवाचार को अमल मे लाना अति आवश्यक है जिस हेतु शहरी बाढ़ प्रबंधन, आपातकालीन संचालन, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, आर्टिकल्स इंटेलिजेंस आदि पर तकनीकी आयामो पर किए गए कार्यों पर एक्स्पोज़र भ्रमण आयोजित किया गया जो कि शहर हित में लाभदायक सिद्ध होगाl