Dainik Athah

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से नीचे गिरी रोडवेज बस, 20 यात्री घायल

  • मसूरी थाना क्षेत्र में हवा-हवाई रेस्टोरेंट के पास हुआ हादसा
  • सभी घायलों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया,सभी यात्रियों की हालत खतरे से बाहर
  • दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे बस हादसे में घायल मरीजों को अस्पताल में दिखने पंहुची नगर मजिस्ट्रेट शुभांगी शुक्ला
घायल मरीजों को अस्पताल में दिखने पंहुची नगर मजिस्ट्रेट शुभांगी शुक्ला

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद
। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार को गाजियाबाद जिले में सड़क हादसा हुआ है। हवा-हवाई (एयरबस) रेस्टोरेंट केपास रोडवेज बस एक्सप्रेस-वे की साइड रैलिंग तोड़ते हुए नीचे आ गिरी। इस हादसे में करीब 20 यात्रियों को मामूली रूप से चोटें आई हैं। डीसीपी विवेक यादव सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। एंबुलेंस बुलवाकर सभी घायलों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, सभी यात्रियों की हालत खतरे से बाहर है।
डीसीपी (ग्रामीण) विवेक चंद्र यादव ने बताया, ये हादसा गुरुवार शाम पांच बजे के आसपास हुआ। मेरठ डिपो की रोडवेज बस मेरठ से दिल्ली की तरफ जा रही थी।

मसूरी थाना क्षेत्र में ये बस अनियंत्रित होकर साइड रैलिंग तोड़कर एक्सप्रेस-वे से नीचे गिर गई। इस हादसे में करीब 20 यात्री घायल हुए हैं। इन्हें गाजियाबाद के संयुक्त जिला अस्पताल संजयनगर और सर्वोदय हॉस्पिटल भेजा गया है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे की ऊंचाई सड़क से कम से कम 20 फीट है। एक्सप्रेस-वे से नीचे खेतों तक दोनों तरफ पक्का ढलान है। अगर ये ढलान नहीं होता तो बस निश्चित रूप से पलट सकती थी और फिर जनहानि होने की भी आशंका थी। फिलहाल ये पता नहीं चल सका है कि हादसा कैसे हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *