- पावर कारपोरेशन ने नगर पालिका मोदीनगर में की बैठक
- बैठक में लो वोल्टेज, जर्जर तार एवं ट्रांसफार्मर को लेकर की गई शिकायतें
- विभाग ने लोगों से बिजली के बिल समय पर जमा कराने की अपील की
अथाह संवाददाता
मोदीनगर। विद्युत वितरण खण्ड, मोदीनगर अन्तर्गत नगर पालिका परिषद, मोदीनगर में उपभोक्ताओं की विद्युत विभाग से सम्बन्धित समस्या एवं उपभोक्ता की सुविधा के लिये विद्युत विभाग द्वारा कराये जा रहे कार्यों मंगलवार को बैठक कर बिजली विभाग के कार्यों की समीक्षा की गयी।
नगर पालिका चेयरमैन विनोद जाटव वैशाली की अध्यक्षता में हुई बैठक में अधिशासी अधिकारी नरेन्द्र कुमार मिश्रा, बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता महेश उपाध्याय, मोदीनगर क्षेत्र के सभी सभासद उपस्थित थे। बैठक में मोदीनगर क्षेत्रान्तर्गत जिन वाणिज्य परिसरों में घरेलू बिजली कनेक्शन संचालित है उनको वाणिज्य में परिवर्तित करने, जिन उपभोक्ताओं के परिसर पर स्वीकृत भार से अधिक भार चल रहा है उन उपभोक्ताओं के स्वीकृत भार को बढाने, क्षेत्रान्तर्गत जर्जर विद्युत पोल, लाईन के सुदृढीकरण के कार्य, लो वोल्टेज की समस्याओं, विद्युत दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु कराये जा रहे कार्यों पर चर्चा की गई। इसके साथ ही सभी सभासदों से उपभोक्ताओं को समय से विद्युत बिल जमा करने हेतु प्रेरित करने पर भी चर्चा की गई जिससे क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत सेवाएं प्राप्त हो सके एवं विद्युत विभाग की राजस्व वसूली में भी वृद्धि हो सके।
बैठक में मुख्य रूप से सभासद जितेन्द्र कुमार, लोकेश, सारिका राणा, गुलाब सिंह, आलोक कौशिक, धमर्वीर, नरेन्द्र कुमार, अर्जुन नेहरा, संदीप सागवान, सलमान, कृष्णराज, प्रीतम, सुषमा, जुलिता नेहरा, पूजा, रजनीश तोमर, प्रदीप, मीरा, प्रवीण गुर्जर, संदीप, रजनीश, आलोक, जायदा बानो, मनीता यादव, प्रवीन, रीता रानी, वेदप्रकाश, सुमन, ललित त्यागी, आदित्य, श्री मोहन, ललित, अंकुर, सुशीला समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।