Dainik Athah

वर्तमान में जी 20 समिट सबसे बड़ी चुनौती: विक्रमादित्य सिंह मलिक

आपसी समन्वय बनाकर तैयार करेंगे कार्य योजना

अथाह संवाददाता गाजियाबाद। करीब 16 माह से मुख्य विकास अधिकारी के पद पर रहकर महानगर के विकास को पंख लगा रहे विक्रमादित्य सिंह मलिक ने सोमवार को गाजियाबाद के नगर आयुक्त का चार्ज सम्भाल लिया। चार्ज लेने के दौरान डॉ नितिन गौड भी मौजूद रहे उन्होंने श्री मलिक को नगरायुक्त का चार्ज सौंपा और फूल देकर शुभकामनाएं दी। चार्ज सम्भालने के दौरान उन्होंने कहा कि हम सबके सामने इस समय जी 20 सम्मेलन की चुनौती है। विदेशी मेहमान गाजियाबाद की सीमा से होकर दिल्ली जाएंगे इसलिए उनकी सुरक्षा स्वागत अहम मुद्दा है।

उन्होंने कहा कि उन्हें जनपद में 16 माह हो गए है इसलिए काफी हद तक यहां की भौगोलिक स्थिति से वाकिफ हो चुका हूं। सभी से लगभग संवाद भी होते रहे है रही बात नगर निगम की तो वह सभी सम्मानित पार्षदों व महापौर के साथ आपसी समन्वय बनाकर नगर के विकास का खाका तैयार करेंगे तथा निगम का रेवेन्यू बढ़ाने के भरसक प्रयास करेंगे। स्वच्छ सर्वेक्षण भी एक चुनौती है इस पर भी प्राथमिकता से कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप शहर के विकास पर फोकस होगा साथ ही किसी राजनीतिक दबाव में कार्य नहीं करेंगे। निगम कर्मचारियों की हर समस्या का समाधान प्राथमिकता पर किया जाएगा। इंदिरापुरम के हैंड ओवर मामले को आपसी संवाद के जरिये जिलाधिकारी से मिलकर निपटाया जाएगा इसके लिए पहले शासन को भेजेंगे। इस मौके पर निगम अधिकारियों कर्मचारियों ने बुके देकर नवागत नगरायुक्त का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *