Dainik Athah

घोसी में अराजकता फैला रही सपा, लोगों को भड़काने का भी आरोप

भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने सपा के खिलाफ मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

अथाह ब्यूरो
लखनऊ।
भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने 354, घोसी विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा अपील जारी कर मतदाताओं को बरगला कर मतदान को प्रभावित करने की कोशिश एवं सपा कार्यकतार्ओं द्वारा अराजकता पूर्ण माहौल बनाने के संदर्भ में मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शिकायत की गई और निष्पक्ष चुनाव के लिए आवश्यक प्रबन्ध करने का आग्रह किया।

पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय राय ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी द्वारा 354, घोसी विधानसभा के उपचुनाव में लगातार अराजकता फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं सपा प्रत्याशी के पुत्र और उनके समर्थकों द्वारा प्रशासन व पुलिस बल को निशाना बनाकर क्षेत्र में दहशत का माहौल बनाया जा रहा है। उधर सपा प्रमुख के द्वारा भी अपील जारी कर मतदाताओं को उकसाने के लिए उन्हें समूह में जाने और मुकाबला करने जैसी बातें कहकर भड़काया जा रहा है। साथ ही सपा द्वारा धनबल, बाहुबल का भी प्रयोग किया जा रहा है।
उन्होंने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से निवेदन किया कि 354, घोसी विधानसभा के उपचुनाव में पर्याप्त संख्या में पुलिस और सुरक्षा बल तैनात किया जाए। प्रत्येक मतदाता की पहचान सुनिश्चित करने का प्रबंध किया जाय, जिससे पूर्ण शुचिता एवं शान्ति के माहौल में मतदान सम्पन्न हो सके।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपने हेतु पहुंचे प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व प्रदेश महामंत्री संजय राय ने किया। प्रतिनिधि मण्ंल में चुनाव आयोग सम्पर्क विभाग के प्रदेश संयोजक अखिलेश अवस्थी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित, प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव व अवनीश त्यागी शामिल थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *