केन्द्रीय राज्य मंत्री ने किया जीर्णोंद्धार विकास भवन का लोकार्पण
स्वच्छ, सुन्दर और ऊर्जावान स्थल में ही सकारात्मक सोच विकसित होती है: विक्रमादित्य सिंह मलिक
अथाह ब्यूरो , गाजियाबाद। केंद्रीय राज्यमंत्री वी के सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित विकास भवन के जीर्णोंद्धार भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया तदोपरांत केन्द्रीय मंत्री ने विकास भवन का निरीक्षण किया।कार्यक्रम का सफल एवं कुशल संचालन करते हुए जिला परियोजना अधिकारी प्रदीप नारायण दीक्षित ने कार्यक्रम में मौजूद सभी गणमान्यों का स्वागत करते हुए विकास भवन के जीर्णोंद्धार से पूर्व की स्थिति से अवगत कराते कहा कि सन 1992—93 में विकास भवन का निर्माण हुआ था उसके बाद पिछले वर्ष तक इसका जीर्णोंद्धार नहीं किया गया था, विकास भवन में कबतूरों का बसेरा हो रखा था।
मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कहा कि गाजियाबाद से जैसे महत्वपूर्ण जिले एवं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे एनसीआर होने के बावजूद यहां के विकास भवन पर किसी का भी ध्यान नहीं गया। माननीय जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह जी की प्ररेणा, उत्साहवर्धन और पूर्ण सहयोग से ही आज यह जर्जर विकास भवन का जीर्णोंद्धार उपरान्त भव्य, आकर्षक, स्वच्छ और सभी संसाधनों से परिपूर्ण हो पाया है। श्री मलिक ने केन्द्रीय मंत्री का आभार प्रकट करते हुए बताया कि उन्होने विकास भवन में अन्य विकास कार्यों के लिए सांसद निधि से 25 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत की गयी है जिसकी जल्द ही निविदा छोड़ी जायेगी। उन्होने अंत में कहा कि स्वच्छ, सुन्दर और ऊर्जावान जगह में ही सकारात्मक सोच विकसित होती है।केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि 2020 में कोरोना काल में जब यहां कोरोना सेन्टर था तब यहां आना हुआ। उस समय यह विकास भवन खण्डहर और कबूतरों का दरबा लगता था। परन्तु मुख्य विकास अधिकारी की मेहनत से आज यह भव्य और आकर्षक विकास भवन बन गया है। यह उनकी ऊर्जावान और सकारात्मक सोच और अथक परिश्रम का परिणाम है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से एडीएम सिटी श्री गम्भीर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट शुभांगी शुक्ला, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह सहित विभागीय अधिकारी—कर्मचारीगण सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
ReplyForward |