Dainik Athah

शिक्षा विभाग के पदाधिकारियो की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

सीडीओ ने शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश दिए

अथाह संवाददाता

गाजियाबाद। मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में  जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की मासिक समीक्षा बैठक दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन गाज़ियाबाद में आयोजित हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक के प्रारंभ में परवरिश केयर संस्था का प्रस्तुतीकरण कराया। परवरिश केयर संस्था हिंडन विहार प्राथमिक विद्यालय के कायाकल्प में कार्य कर रही है और संस्था शैक्षिक संवर्धन के लिए गतिविधि आधारित शिक्षण और रोचक विधियों द्वारा शिक्षण को जनपद में संचालित करने के लिए प्रयासरत है।शिक्षा विभाग के पदाधिकारियो की मासिक समीक्षा बैठक के  अंतर्गत महोदय द्वारा अगस्त माह में परियोजना से प्राप्त हुए समस्त पत्रावली और उसके अनुपालन की आख्या चाही गई।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओ पी यादव जी ने मुख्य विकास अधिकारी महोदय को बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओ के अनुपालन की प्रदेश स्तर पर जनपद की स्थिति से अवगत कराया।  जिला समन्वयक बालिका शिक्षा कुणाल मुद्गल ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में चल रहे शैक्षिक कार्यक्रमों के अंतर्गत खान एकेडमी और आईआईटी गांधीनगर द्वारा संचालित ई पाठशाला की साप्ताहिक रिपोर्ट, कस्तूरबा रजापुर लोनी एवं भोजपुर में चल रहे निर्माण कार्यों  की प्रगति के विषय में अवगत कराया। जिला समन्वयक समेकित शिक्षा डॉ राकेश कुमार जी द्वारा एलिम्को कैंप तथा अत्यंत गंभीर दिव्यांगता वाले बच्चों को दिए जाने वाले प्रमाणपत्रों तथा होम बेस्ड एजुकेशन के बारे में जानकारी प्रदान की। दिव्यांग बच्चों के पंजीकरण के सापेक्ष नामांकन की जानकारी भी प्रदान की गई।  एसआरजी टीम से निपुण भारत के लक्ष्यों को प्राप्त करने की प्रगति पर जानकारी ली गई।

मुख्य विकास अधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी विद्यालयों का निरीक्षण कर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का अनुपालन सुनिश्चित कराएं तथा स्वयं भी अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे निरीक्षण कार्यों की मॉनिटरिंग करें। बैठक में निपुण भारत,  निरीक्षण एवं सहयोगात्मक अनुश्रवण, आपरेशन कायाकल्प, जिला समन्वयक एवम ब्लॉक पर एमआईएस की नियुक्ति तथा अन्य बिंदुओं की समीक्षा की गई।समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा उनके ब्लॉक पर अपनायी जा रही कार्य योजना पर समस्त उपस्थित अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से काम करने के लिए निर्देशित किया।बैठक में परियोजना अधिकारी पी एन दीक्षित, डायट प्राचार्य जितेंद्र सिंह मलिक जी डीआईओएस राजेश कुमार श्रीवास जी, जिला विकास अधिकारी राम उदरेज जी, उप प्राचार्य ज्योति दीक्षितजी , बाल कल्याण अधिकारी शशि वार्ष्णेय, माध्यमिक शिक्षा से पवन कुमार भाटी , खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीण अग्रवाल,दीपक कुमार, जमुना प्रसाद,सर्वेश कुमार,कुसुम सिंह, भूपेश दिनकर,विश्वजीत सिंह राठी, समस्त जिला समन्वयक,एस आर जी पूनम शर्मा, देवांकुर व ए आर पी  संजय शर्मा,राजपाल यादव, मनीष, रेणु, आरती, शैलजा, वाणी, उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *