अथाह संवाददाता
गाजियाबाद । जीडीए वीसी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को प्रवर्तन जोन 2 मुरादनगर व मोदीनगर क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से विकसित की जा रही चार अनाधिकृत कॉलनियों के निर्माण पर जीडीए जोन प्रभारी गुंजा सिंह के नेतृत्व में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। प्रभारी एवं विशेष अधिकारी गुंजा सिंह ने बताया कि ग्राम कनौजा में दीपक चौधरी सुचेत त्यागी व वरुण शर्मा द्वारा अवैध प्लाटिंग की जा रही थी जिसे पूरी तरह ध्वस्त किया गया, इसी प्रकार खसरा संख्या 440 मोहिद्दीनपुर हिसाली में पवन जैन द्वारा अवैध प्लाटिंग एवं साइट ऑफिस भूखण्डों की बाउंड्री को ध्वस्त किया गया। इसी प्रकार खसरा संख्या 740 ग्राम कादराबाद रोरी रोड राजेंद्र और कदराबाद में ही अशोक कुमार जीवन पवार द्वारा भूखंडों पर की गई बाउंड्री को ध्वस्त किया गया। उन्होंने बताया कि अवैध रूप से विकसित की जा रही चार अवैध कालोनियों के कुल 41500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में किए जा रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।
कालोनाइजर द्वारा बनाए गए साइट ऑफिस को पूरी तरह नेस्तनाबूद किया गया हालांकि इस मौके पर निर्माणकर्ताओ द्वारा विरोध किया गया लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। उन्होंने लोगों से अपील की कि मानचित्र स्वीकृत के बिना भवन बनाने पर भवन को ध्वस्त किया जा सकता है इसलिए बिना जीडीए में जांच-पड़ताल के प्लाट व भवन ना खरीदें ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान सहायक अभियंता अनिल कछारे, अवर अभियंता योगेंद्र कुमार वर्मा, सुनील कुमार महेंद्र कुमार समस्त स्टाफ प्राधिकरण पुलिस बल व स्थानीय पुलिस बल मौजूद रहा।