कार्य में लापरवाही बरतने पर सीडीओ ने जताई नाराजगी
एक माह के अन्दर कार्य पूर्ण करें सम्बंधित अधिकारी: विक्रमादित्य सिंह मलिक
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक के आरम्भ में सम्बंधित अधिकारियों से जनपद के सभी नगर पंचायत, ग्राम पंचायत सहित ब्लॉकों की प्रोग्रेस रिर्पोट के बारे में जानकारी प्राप्त की। सीडीओ ने समय से कार्य पूर्ण ना होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बंधित विभागीय अधिकारों को आदेश दिये की एक माह के अन्दर रूके हुए एवं जो कार्य पूर्ण नहीं हुए है उन्हे एक माह के भीतर शत प्रतिशत पूरा किया जाये। जिन क्षेत्रों की प्रोग्रेस रिर्पोट बहुत बेकार थी उन क्षेत्रों के अधिकारियों को आदेश दिया कि वे लिखित में कार्य पूर्ण ना होने के कारण बताये साथ ही एक माह के अन्दर कार्य को पूर्ण करें।
सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कहा कि कार्य के प्रति लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। अगर कार्य के प्रगति में किसी भी प्रकार की बांधा आ रही है तो उसे सम्बंधित विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर पूर्ण किया जाये। साथ ही उन्होने कहा कि आज की बैठक के बाद हर सप्ताह गुरूवार के दिन सम्बंधित विभाग के अधिकारियों के साथ कार्य की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी और सभी अधिकारियों को हर सप्ताह की कार्य के प्रगति की रिर्पोट पेश की। मुख्य विकास अधिकारी ने लोनी, खोड़ा, मोदीनगर, मुरादनगर, भोजपुर, पतला, निवाड़ी, फरीदनगर की प्रोग्रेस रिर्पोट से अवगत होने के पश्चात कहा कि जिन क्षेत्रों के विकास कार्य पूर्ण नहीं हुए है वे उन कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करें।बैठक में रणविजय सिंह अपर जिला अधिकारी (एडीएम ई), राम उदरेज यादव जिला विकास अधिकारी, प्रदीप कुमार द्विवेदी पंचायती राज अधिकारी, भारत भूषण एक्शन, राम दत्ता ईई जल निगम, मुनिश कुमार प्रोजेक्ट मैनेजर, प्रवीन साईट मैनेजर सहित समस्त ब्लॉकों के जेई, एई, आईएसए जीवीटी, डीपीएमयू सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।