Dainik Athah

मिशन शक्ति, पर्यावरण संरक्षण जैसे जनहित से जुड़े अभियानों का करें प्रचार-प्रसार: राकेश कुमार सिंह

जिलाधिकारी से मिली डैन्जर्स एडवेंचर्स अन्तर्वेद स्पोर्ट्स लांगेस्ट वर्ल्ड टूर बाई ऑन फुट जर्नी की टीम

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। डैन्जर्स एडवेंचर्स अन्तर्वेद स्पोर्ट्स लांगेस्ट वर्ल्ड टूर बाई ऑन फुट जर्नी की टीम ने जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह से मिली। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अपने कार्यालय में टीम के लोगों से संवाद करते हुए उन्हे महत्वपूर्ण 6 बिंदु पर कार्य करने के लिए कहा है। जिसमें सबसे पहले उन्होंने मिशन शक्ति अभियान की शुरुआत गाजियाबाद से शुरू करने के लिए कहा है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, कूड़ा प्रबंधन, सड़क सुरक्षा, नशा मुक्ति अभियान के साथ-साथ संचारी रोग अभियान और ईट साइट कैंपेन के अलावा मतदाता जागरूकता की भी बात कही है। उन्होंने कहा है इसे बच्चों के बीच में व्यवहारिक किया जाए निबंध के साथ-साथ अपने जीवन में भी उतारा जाए और बच्चों के बीच प्रतियोगिताओ के माध्यम से विशाल जनसंवाद भी किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त के साथ ही इन स्लोगनों के साथ प्रचार करें:—
पर्यावरण की रक्षा, मां प्रकृति की सुरक्षाग्लेशियर, पर्वत, नदी, झील, झरने इनको बचाना हैहम सबको मिलकर वृक्ष लगाना है।
स्वच्छ और स्वस्थ रहना हैतो भैय्या सबको कहना हैना फैलाओ गंदगी, ना काटो पेड।
बुरी संगति से नाता तोड़ोनशे की लत को जल्दी छोड़ो।

टीम के सदस्यों ने बताया कि डेन्जर्स एडवेंचर्स अन्तर्वेद स्पोर्ट्स लांगेस्ट वर्ल्ड टूर बाई ऑन फुट जर्नी पर्वतारोही एण्ड गिनिजेज बुक, लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड होल्डर टीम के 20 सदस्यीय दल के श्री जितेन्द्र प्रताप, महेन्द्र प्रताप, गोविन्दा नन्द है। हमारी टीम द्वारा अब तक विश्व के 11 देशों में 04 लाख 35 हजार कि०मी० की विश्वपदयात्रा पूरी की जा चुकी है इस विश्वशांति विश्वपदयात्रा द्वारा वर्ष 2018 में विश्वपदयात्रा के दौरान दुनिया की सबसे ऊँची चोटी माउण्ट ऐवरेस्ट बेस कैम्प की यात्रा सफलता पूर्वक सम्पन्न की गयी। इस विश्वशांति विश्वपदयात्रा के दौरान अब तक हमारे द्वारा 14 करोड़ 50 लाख पौधों का वृक्षारोपड़ भी कराया जा चुका है, हमारी टीम द्वारा देश के समस्त प्रदेशों की विश्वशांति विश्वपदयात्रा करते हुए देवभूमि उत्तराखण्ड के समस्त 13 जनपदों की विश्वपदयात्रा शासन, प्रशासन द्वारा सम्पन्न करते हुए राजस्थान के संपूर्ण 33 जनपदों की यात्रा करके उत्तर प्रदेश की पौराणिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, पावन पवित्र भूमि के 75 जनपदों की यात्रा पूरी करेगी। इस विश्वशांति विश्वपदयात्रा की शुरुआत 30 जुलाई 1980 को जनपद लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश के श्रीमान अवध बिहारी लाल जी द्वारा शुरू की गई थी। वर्ष 1995 को इस टीम से हम सभी लोग जुड़े अब यह टीम 20 सदस्यीय हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *