- जिला सहकारी बैंक चेयरमैन पद पर भाजपा की आसान जीत
- पश्चिमी उप्र के सभी छह जिला सहकारी बैंकों पर भाजपा प्रत्याशियों की जीत: सत्येंद्र सिसौदिया
- बैंक का कारोबार बढ़ाने का किया जायेगा प्रयास, सुविधाएं भी बढ़ेगी
- पुष्पा भाटी बनें उप सभापति
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद जिला सहकारी बैंक के चुनाव में भोजपुर के पूर्व ब्लाक प्रमुख कृष्ण वीर सिंह निर्विरोध बैंक के चेयरमैन चुने गये। उनके चेयरमैन बनने पर क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसौदिया समेत कई विधायकों एवं महानगर भाजपा अध्यक्ष ने उन्हें बुके भेंट कर शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सभी छह जिला सहकारी बैंकों के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी विजयी हुए हैं।
गाजियाबाद जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर्स का चुनाव जब हुआ था तब उसी समय यह तय हो गया था कि भाजपा प्रत्याशी कृष्णवीर सिंह का निर्विरोध चेयरमैन चुना जाना तय है। बता दें कि बैंक के सभी 14 डायरेक्टर भाजपा के ही चुने गये हैं। शुक्रवार को निर्धारित समय पर कृष्णवीर सिंह ने अपना नामांकन निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम प्रशासन बिपिन कुमार एवं रिटर्निंग आफिसर विशाल सिंह को सौंपा। उनके अलावा किसी अन्य ने नामांकन दाखिल नहीं किया। नामांकन पत्र की जांच एवं वापस लेने की समय सीमा निकल जाने के बाद बिपिन कुमार ने कृष्णवीर सिंह को निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा करने के साथ ही उन्हें प्रमाण पत्र भी सौंपा। इस मौके पर भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसौदिया भी उपस्थित रहे। इसके साथ ही पुष्पा भाटी को उप सभापति चुना गया।
जीत हासिल होने के बाद कृष्णवीर सिंह ने कहा कि भाजपा नेतृत्व ने उनमें विश्वास व्यक्त किया इसके लिए क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसौदिया के साथ ही पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे बैंक का व्यवसाय एवं सुविधाएं बढ़ाने के साथ ही पार्टी के लिए पहले की तरह जी जान से काम करेंगे। उनका लक्ष्य भी 2024 का चुनाव है।
कृष्णवीर सिंह के चेयरमैन बनने पर सहकारी बैंक चुनाव के लिए भाजपा के चुनाव प्रभारी एवं एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त, गढ़मुक्तेश्वर के विधायक हरेंद्र तेवतिया, महानगर भाजपा अध्यक्ष संजीव शर्मा, बॉबी त्यागी, एमएलसी दिनेश गोयल के साथ ही बड़ी संख्या में लोगों ने जिला सहकारी बैंक पहुंचकर उन्हें बधाई दी। इसके साथ ही सभी डायरेक्टर्स, बैंक के सचिव संदीप सिंह एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी। बैंक के कर्मचारियों ने भी उनका जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर बैंक के बाहर आतिशबाजी भी की गई।