Dainik Athah

भाजपा की गलत आर्थिक नीतियों के चलते देश से मोहभंग हो रहा करोड़पतियों का: अखिलेश यादव


अथाह ब्यूरो
गाजियाबाद।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार की गलत आर्थिक नीतियों ने देश को खोखला बना दिया है। नोटबंदी, जीएसटी, से लेकर कारोबारी जटिलताओं, भ्रष्टाचारी टैक्स तंत्र और सरकारी उत्पीड़न से भारत के करोड़पतियों का देश से मोह भंग हो रहा है।
यादव ने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार अपने कुछ समर्थकों के लिए ही नीतियां बना रही है और उन्हीं को आगे बढ़ा रही है, जिससे परेशान होकर हर साल हजारों की संख्या में करोड़पति भारत छोड़कर दूसरे देशों में अपना कारोबार शिफ्ट कर रहे हैं। करोड़पतियों के भारत छोड़कर विदेशों में बसने की जो रिपोर्ट आ रही है वह हैरान करने के साथ ही देश को बड़े पैमाने पर आर्थिक नुकसान करने वाली है। उन्होंने कहा कि पिछले साल जहां 7500 से अधिक करोड़पतियों ने गलत आर्थिक नीतियों और कारोबारी दुश्वारियों के कारण देश छोड़ दिया था वहीं इस साल अभी तक 6000 करोड़पति भारत छोड़कर विदेश जा चुुके हैं।
अखिलेश यादव ने कहा कि दुनिया भर से विदेशी निवेश लाने का दावा करने वाली भाजपा सरकार को बताना चाहिए कि जब भारत के ही उद्योगपति और व्यवसायी देष छोड़ रहे हैं तो विदेशी निवेशक कहां से और कैसे आएंगे? विदेशी इन्वेस्टमेंट को लेकर बड़े-बड़े दावे करने वाली भाजपा सरकार को अब यूपी के ही इन्वेस्टर ढूंढे नहीं मिल रहे है। उन्होंने कहा कि फरवरी में जो ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में हुई थी, उसमें 33 लाख करोड़ रुपए के निवेश का दावा किया गया था। भाजपा सरकार के पिछले कार्यकाल में उत्तर प्रदेश में साढ़े चार लाख करोड़ रूपए के निवेश के एमओयू हुए थे पर यह सब दिखावा ही रहा। जमीन पर एक भी निवेश नहीं दिखाई दिया है। एमओयू करने वाले निवेशकों का पता ठिकाना तक भाजपा सरकार नहीं खोज पा रही है। प्रदेश की जनता को धोखा देने का यह भाजपाई प्रयास शर्मनाक है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *