Dainik Athah

उप्र विधान परिषद के 2 सदस्यों के लिए होगा 29 मई को उप चुनाव

अथाह ब्यूरो
लखनऊ।
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश विधान सभा सदस्यों द्वारा निर्वाचित उत्तर प्रदेश विधान परिषद के दो सदस्य बनवारी लाल का कार्यकाल छह जुलाई 2028 तक था, जिनका 15 फरवरी, 2023 को निधन हो जाने तथा लक्ष्मण प्रसाद आचार्य का कार्यकाल 30 जनवरी 2027 तक था, जिनके द्वारा त्यागपत्र दे दिये जाने के कारण होने वाली रिक्तियों को भरने के लिए उप-निर्वाचन कराये जाने हेतु कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नाम निर्देशन की अधिसूचना 11 मई को जारी होगी। नाम निर्देशन हेतु अंतिम तिथि 18 मई है। नाम निर्देशनों की जांच हेतु 19 मई तथा नाम वापसी हेतु अंतिम तिथि 22 मई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया विधान परिषद के उप निर्वाचन का मतदान 29 मई को पूर्वाह्न नौ बजे से अपराह्न चार बजे तक सम्पन्न कराया जायेगा। इसी दिन शाम पांच बजे से मतगणना होगी। 31 मई से पूर्व निर्वाचन सम्पन्न करा लिया जायेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *