- गठबंधन को मिल रहा अपार जनसमर्थन
- मदन भैया ने किया रंजीता धामा के पक्ष में प्रचार
- लोनी में कायम करेंगें भाईचारा : मदन भैया
अथाह सवांददाता
लोनी। गुरुवार को लोनी नगर पालिका से गठबंधन प्रत्याशी रंजीता धामा ने लोनी क्षेत्र के दर्ज़नों वार्डों में जनसंपर्क किया और आने वाली 11 मई को गठबंधन के चुनाव निशान हैंडपंप पर वोट डालने की अपील लोगों से की। इस दौरान रंजीता धामा ने गठबंधन के कई सभासद प्रत्याशियों के कार्यालयों का भी फीता काटकर उदघाटन किया। जहां वार्ड वासियों ने रंजीता धामा का भव्य स्वागत किया और उन्हें निकाय चुनाव में भरपूर समर्थन देनें का भी आश्वासन दिया। वहीं खतौली विधायक मदन भैया ने भी रंजीता धामा के समर्थन में कई जनसभाओं को संबोधित किया और कहा कि लोनी में इस बार नफ़रत फैलाने वालों और भाईचारे को ख़त्म करने वालों को जनता करारा जवाब देनें के लिए तैयार है और इस निकाय चुनाव में जब नतीजे आएंगे तो इस बात पर मुहर लग जाएगी की जनता इन झूठे वायदे करने वाले लोगों से परेशान हो चुकी है। वहीं पूर्व चेयरमैन मनोज धामा ने कहा कि आजाद समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल का जो यह गठबंधन बनाया गया है ,वह किसी चुनावी या राजनैतिक महत्वाकांक्षा के लिए नहीं बल्कि भाईचारे को स्थापित करने के लिए बनाया गया है।
आज किसान,मजदूर पिछड़ों का शोषण इस सरकार में किया जा रहा है। लोनी में पिछले दस वर्षों में हमनें जितना विकास किया है आज उसी बदौलत है कि लोनी गड्ढों से उठकर अपने पैरों पर खड़ी हुई है। वहीं गठबंधन प्रत्याशी रंजीता धामा ने कहा कि लोनी में हम वोट अपने द्वारा कराए गए कार्यों के बूते पर मांग रहे हैं। पूरी लोनी इस बात को जानती है कि किस तरह से सत्ताधारी दल के लोग पिछले कई वर्षों से हमारी छवि खराब करने के लिए लगातार षड्यंत्रों का सहारा ले रहे हैं लेकिन लोनी की जनता इन्हें सबक सिखाने का मन बना चुकी है और गठबंधन को जिताने जा रही है। इस दौरान विभिन्न वार्डों मे सैकडों की संख्या मे लोग मौजूद रहे।