Dainik Athah

Realme के दो वेरिएंट फ़ोन C15, C12 आज होंगे रीलीज़

Realme C15 और Realme C12 को भारत में आज यानी 18 अगस्त को लॉन्च किया जा रहा है. इनकी लॉन्चिंग एक ऑनलाइन इवेंट के जरिए की जाएगी

Realme C15 और Realme C12 को भारत में आज यानी 18 अगस्त को लॉन्च किया जा रहा है. इनकी लॉन्चिंग एक ऑनलाइन इवेंट के जरिए की जाएगी. ये C सीरीज के बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन्स होंगे. Realme C15 और Realme C12 दोनों को ही इंडोनेशिया में पहले ही किया जा चुका है. साथ ही आपको बता दें कंपनी आज कुछ और भी प्रोडक्ट्स लॉन्च कर सकती है.

यह भी पढ़े:- स्वस्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग हुए कोरोना पाजिटिव

रियलमीC15 और रियलमीC12 की लॉन्चिंग की शुरुआत आज भारत में दोपहर 12:30 बजे से होगी. इस डिजिटल इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग रियलमी इंडिया वेबसाइट और ऑफिशियल ट्यूट्यूब चैनल के जरिए की जाएगी. आज इवेंट के दौरान दोनों की भारतीय कीमत का खुलासा किया जाएगा.

बहरहाल, आपको बता दें रियलमीC15 को इंडोनेशिया में IDR 1,999,000 (लगभग 10,100 रुपये) और रियलमीC12 को लगभग IDR 1,899,000 (लगभग 9,600 रुपये) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था. भारतीय कीमत भी इसी के आसपास हो सकती है.

रियलमीC15 की बात करें तो इसमें MediaTek Helio G35 प्रोसेसर, रियर में 13MP प्राइमरी कैमरे के साथ चार कैमरे और 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 6,000mAh की बैटरी दी गई है. वहीं, Realme C12 की बात करें तो इसमें MediaTek Helio G35 प्रोसेसर, 13MP प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरा और 10W चार्जिंग के साथ 6,000mAh की बैटरी मौजूद है. ये स्पेसिफिकेशन्स इंडोनेशिया में उतारे गए वेरिएंट्स के हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *