जोन 4 में अवैध निर्माण पर गरजा जीडीए का बुलडोजर
महिंद्रा एंक्लेव के भूखंड संख्या जी 7 मुकेश कुमार द्वारा किए जा रहे प्लेटों के अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप गाजियाबाद विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में अवैध निर्माण व जीडीए मानकों के विपरीत किए गए अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को प्रवर्तन जोन 4 के प्रभारी आर के सिंह की अगुवाई में महिंद्रा एंक्लेव के भूखंड संख्या जी 7 मुकेश कुमार द्वारा किए जा रहे प्लेटों के अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया साथ ही चौथी मंजिल पर शटरिंग डालकर बिछाए गए सरिया के जाल को कटवाते हुए सरिया को हटवाया गया।
कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे अधिशासी अभियंता आर के सिंह ने बताया कि इससे पूर्व महागुनपुरम सोसायटी के पीछे अवैध रूप से विकसित की जा रही कृष्णा तनुश्री कालोनी में संदीप चौधरी द्वारा कराए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। इसके अलावा महरौली रेलवे स्टेशन के पास व प्रताप नगर हरसांव में जितेंद्र चौधरी द्वारा की जा रही प्लाटिंग को नेस्तनाबूद किया गया। उन्होंने बताया कि कुछ समय पूर्व यहां ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई थी लेकिन अतिक्रमण कारियों ने नियम कानून को दरकिनार करते हुए दोबारा अवैध निर्माण कर लिया जिसे ध्वस्त कर दिया गया। इस मौके पर प्रभारी आर के सिंह ने कहा कि बिना जीडीए में जांच पड़ताल के कोई भी कालोनाइजरों से प्लॉट व फ्लैट न खरीदें। अन्यथा होने वाली आर्थिक हानि के लिए वह खुद जिम्मेदार होंगे। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान प्रभारी आर के सिंह के अलावा सहायक अभियंता प्रबुद्ध राज सिंह,ए के सिंह,अवर अभियंता गणेश दत्त जोशी,मनोज वशिष्ठ,अनिल कुमार सिंह,सभी सुपरवाइजर,मेट,जीडीए पुलिस बल प्रवर्तन दस्ता मौजूद रहा।ं