अथाह ब्यूरो
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता विरोधी दल अखिलेश यादव की ओर से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी ने आज महान समाजवादी नेता एवं विचारक आचार्य नरेन्द्र देव जी की 67वीं पुण्यतिथि पर लखनऊ में गोमती तट स्थित उनकी समाधि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
अखिलेश यादव ने हमेशा कहा है कि आचार्य नरेन्द्र देव ने स्वतंत्रता आंदोलन में मुख्य भूमिका निभाई थी। वे प्रख्यात शिक्षाविद तथा बौद्धधर्म एवं दर्शन के प्रकाण्ड विद्वान थे। स्वाधीन भारत में आचार्य नरेन्द्र देव लखनऊ विश्वविद्यालय और काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के उपकुलपति रहे। उपकुलपति रहते वे अपने वेतन का अधिकांश हिस्सा समाजवादी पार्टी और अपने छात्रों को दे देते थे।
अखिलेश यादव का मानना है कि आचार्य जी राजनीति में साध्य साधन की पवित्रता और नैतिकता के प्रबल पक्षधर थे। सिर्फ समाजवादी विचारधारा के आधार पर ही देश का स्तर सुधारा जा सकता है। आचार्य नरेन्द्र देव समाजवादी संस्थान द्वारा समाधिस्थल पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में आचार्य जी के पौत्र यशोवर्धन एवं मीरावर्धन सहित बड़ी संख्या में लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किये।