अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। दिव्यांगजनों को पुनर्वास सेवाएं प्रदान करने के मामले में गाजियाबाद को सर्वश्रेष्ठ जिला घोषित किया गया है। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग लखनऊ के निदेशक सत्य प्रकाश पटेल ने जारी विज्ञप्ति में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को पत्र लिखकर अवगत कराया कि शासन स्तर पर गठित समिति की सर्वे के मुताबिक जिला गाजियाबाद में दिव्यांगजन को पुनर्वास सेवा प्रदान लक्ष्य से भी अध्यक्ष की है।
समिति की रिपोर्ट के अनुसार गाजियाबाद जिला उत्तर प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ जिला घोषित किया गया है। जिसके लिए विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर 3 दिसंबर को लखनऊ स्थित डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के अटल आॅडिटोरियम में पुरस्कार सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। सत्य प्रकाश पटेल ने जिलाधिकारी को पुरस्कार सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। बता दें कि जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह शासन स्तर पर चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे इसके लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं। इसी का नतीजा है कि दिव्यांगों को पुनर्वास सेवा प्रदान कराने के लिए जिले को पहला स्थान हासिल हुआ है। योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति को मिल रहा है या नहीं जिलाधिकारी इसकी खुद मॉनिटरिंग करते हैं और लोगों की हर समस्या के समाधान के लिए तत्पर रहते हैं। डीएम ने जानकारी दी कि यह पुरस्कार एडीएम प्रशासन ऋतु सुहास ग्रहण करेंगी।