लोनी नगर पालिका क्षेत्र में गंदगी फैलाने वालों पर प्रशासन ने कसा शिकंजा
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद/लोनी। गाजियाबाद जिले की लोनी नगर पालिका को स्वच्छता में सर्वोच्च स्थान पर लाने के लिए नगर पालिका प्रशासन एवं जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। लोनी में अब खुले में थूकने से लेकर किसी भी प्रकार की गंदगी करने पर 50 रूपये से लेकर 25 हजार रूपये तक का जुर्माना लोनी नगर पालिका प्रशासन वसूल करेगा।लोनी नगर पालिका परिषद इन दिनों स्वच्छता सर्वेक्षण में भाग ले रही है , यही कारण है कि लोनी नगर पालिका प्रशासन स्वच्छता के प्रति अधिक संवेदनशील हो चुका है। अब लोनी नगर पालिका प्रशासन क्षेत्र के लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहा है लेकिन लोगों में इसका अभाव नजर आ रहा है यही कारण है कि लोनी नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु सुहास ने गंदगी फैलाने वालों से सख्ती से निपटने का निर्णय लिया है और खुले में शौच, मूत्र विसर्जन , थूकने के साथ ही फीकल स्लज डालने पर अर्थदंड की व्यवस्था लागू की है, जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। नगर पालिका लोनी अधिशासी अधिकारी ने खुले में गंदगी फैलाने पर जो जुर्माने की दरें निर्धारित की है वह इस प्रकार है खुले में थूकने पर एवं मूत्र विसर्जन पर 50 से लेकर 100 रूपये तक का जुर्माना । इसके साथ ही खुले में शौच करने पर 50 से लेकर 500 रूपये तक का जुर्माना, खुले में फीकल स्लज (सेफ्टी टैंक की गंदगी) डालने पर 10000 से लेकर 25000 हजार रूपये तक का जुर्माना निर्धारित किया गया है।
लोनी नगर पालिका इस समय स्वच्छता सर्वेक्षण में भाग ले रही है। आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण में लोनी की स्थिति सुधारने के साथ ही गंदगी से मुक्त करने के लिए ओडीएफ प्लस प्लस प्रमाणित किया जा चुका है। जिसमें जीएफसी 1 स्टार के लिए कार्यवाही की जा रही है। इसी कारण लोनी को गंदगी से मुक्त करने के लिए अर्थदंड वसूलने का निर्णय लिया गया है।
ऋतु सुहास कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी लोनी एवं अपर जिला अधिकारी प्रशासन गाजियाबाद