9 नवंबर को प्रकाशित मतदाता 30 से अधिक जिलों में सपा को नहीं उपलब्ध करवाई गई
अथाह ब्यूरो
लखनऊ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश, लखनऊ से मतदाता सूची से बड़ी संख्या में काटे और जोडेÞ गये नामों की सूची तथा नौ नवम्बर 2022 को प्रकाशित मतदाता सूची (ड्राफ्ट रोल) को प्रदेश के 30 से अधिक जिलों में समाजवादी पार्टी को उपलब्ध न कराने, व ईआरओ द्वारा नोटिस बोर्ड पर नाम काटने, नाम जोड़ने, नाम संशोधित करने की सूचना प्रदर्शित न करने, व मतदाता सूची से नाम काटने, नाम जोड़ने के नियमों का पूरी तरह से पालन न किये जाने की शिकायत करते हुए समाजवादी पार्टी ने कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी के नाम ज्ञापन में कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 12 मार्च से सात नवंबर 2022 तक प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र के प्रत्येक मतदेय स्थल की मतदाता सूची से बड़ी संख्या में नाम काटे गये, नाम जोड़े गये, नाम संशोधित किये गये। इनकी सूची समाजवादी पार्टी (राजनैतिक दलों) को नहीं दी गई। नौ नवंबर 2022 को प्रदेश के प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र की मतदाता सूची (ड्राफ्ट रोल) प्रकाशित कर दी गई। प्रकाशित मतदाता सूची जिला एटा, हाथरस, कानपुर नगर, कानपुर देहात, जालौन, ललितपुर, भदोही, मऊ, गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, अमेठी, लखनऊ, हरदोई, बदायूं, पीलीभीत, मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, नोएडा, बागपत, सहारनपुर आदि 25 से अधिक जिलों में समाजवादी पार्टी (राजनैतिक दलों) को नहीं दी गई है।
विभिन्न जनपदों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मतदाता सूची से नाम काटने के लिए निर्धारित फार्म-7 मतदाताओं से भरवाया नहीं गया, नाम काटने की कोई सूचना मतदाता को नहीं दी गई, सूचना मकान पर चस्पा भी नहीं की गई। सपा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को केके श्रीवास्तव, डा. हरिश्चन्द्र यादव एवं राधेश्याम यादव ने ज्ञापन सौंपा।