Dainik Athah

कुपोषित बच्चों के इलाज में कोताही बर्दाश्त नहीं: राकेश कुमार सिंह

डीएम ने ली जिला पोषण निगरानी समिति की बैठक 

अथाह सवांददाता

गाजियाबाद। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति एंव जिला निगरानी समिति की बैठक कलक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में आयोजित की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उप मुख्य चिकित्साधिकारी से समस्त अतिकुपोषित एवं सैम बच्चों को चिन्हित कर यथा सम्भव एनआरसी में भर्ती कराने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक के द्वारा निर्देश दिये गये कि 1105 सैम बच्चों को आवश्यक 05 दवाइयां (आयरन सीरप, एमोक्सीसिलीन, फोलिक एसिड, विटामिन ए एवं मल्टाविटामिन) एएनएम के माध्यम से उपलब्ध करायें एवं आख्या आगामी बैठक में प्रस्तुत करे। उन्होंने ई-कवच पोर्टल पर माह अक्टूबर, 2022 में बच्चों की फीडिग हेतु निद्रेशित किया। मुख्य विकास अधिकारी ने उप मुख्य चिकित्साधिकारी एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी स्कूलों में आयरन फोलिक एसिड की गोलिया प्रत्येक बच्चों को खिलाई जाये साथ ही सूचना एच0एम0आई0एस0 पोर्टल पर प्रत्येक माह फीड की जाये। जनपद के जनप्रतिनिधियों एवं जनपद स्तरीय अधिकारी द्वारा आंगनबाडी केंद्रों को गोद लिया गया है। उक्त की समीक्षा में मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक माह केन्द्रों का निरीक्षण अवश्यक किया जाए। आंगनबाडी केन्द्रों के सैम-मैम बच्चों को कुपोषण मुक्त कराने हेतु प्रयास करें। मुख्य विकास अधिकारी ने निगरानी समिति के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आंगनबाडी केन्द्र पर पोषाहार वितरण अपने समक्ष कराये एवं पोषाहार का सत्यापन भी प्रत्येक माह करें। इस अवसर पर बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए पीएन दीक्षित, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, मण्डल समन्वयक पोषण अभियान गरिमा सिंह के साथ-साथ पोषण अभियान के सहयोगी विभागों तथा जिला निगरानी समिति के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *