अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। बुधवार को वैशाली सेक्टर-3 स्थित नवीन अस्पताल में राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने नवनिर्मित डायलिसिस यूनिट और फिजियोथेरेपी डिपार्टमेंट और सीटी स्कैन सेवा का विधिवत रूप से उद्घाटन किया। इस उद्घाटन के अवसर पर सांसद अनिल अग्रवाल ने कहा कि नवीन अस्पताल द्वारा उचित मूल्य पर सेवा आज के समय में अनुकरणीय है। खासकर डायलिसिस के विषय में सांसद ने कहा कि यह समाज के लिए बड़ी सेवा है, किडनी मरीजों को इलाज के लिए एक बेहतर केंद्र के रूप में इस सेवा शुरू होने के साथ ही बड़ी राहत मिलने वाली है। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि आप लोग इसी प्रकार से समाज के आमजन से जुड़ते रहे और मानव सेवा का काम करते रहें।
इस अवसर पर नवीन अस्पताल समूह के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. अनिल तोमर ने कहा कि हम सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं और इसी दिशा में अच्छा करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। नवीन अस्पताल ग्रुप के निदेशक धनंजय तेवतिया ने सभी मेहमानों का बुके देकर स्वागत किया और कहा कि आप सभी का सहयोग हमेशा बना रहे ताकि सेवा का यह कार्य ऐसे ही जारी रख सकें। इस अवसर पर अशोक चौधरी, प्रियंक प्रियदर्शनी, वरिष्ठ नेफ्रोलॉजिस्ट डा. संजीव जसूजा, वरिष्ठ नेफ्रोलॉजिस्ट डा. नीरू पी. अग्रवाल, डॉ. हर्षा राज्यपाल, डॉ. गौरिका सिंघल, डॉ. ख्याति शर्मा, डॉ. अंकित त्यागी, पुष्पेंद्र यादव, बृजपाल यादव, डॉ. सुमित त्यागी, डॉ. त्रुष्ठिता चक्रवर्ती आदि का विशेष योगदान रहा।