स्वच्छ भारत मिशन की टीम लगातार कचरा पृथकी करण योजना पर कर रही विशेष कार्य
अथाह संवाददाता,
गाजियाबाद। गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत नगर निगम की स्वच्छ भारत मिशन की टीम लगातार कचरा पृथकी करण योजना पर विशेष कार्य कर रही है। शहर निवासियों को हर माध्यम के कचरे गिला व सूखा को अलग-अलग करने का कार्य सिखाया जा रहा है, ताकि निगम की कचरा संबंधित योजनाओं का लाभ शहर को दिया जा सके।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. मिथिलेश जो कि एसबीएम की नोडल प्रभारी भी है ने बताया कि महापौर आशा शर्मा एवं नगर आयुक्त डा. नितिन गौड़ के निर्देशानुसार शहर में जितना अधिक जन जागरूकता अभियान कचरा पृथकीकरण को लेकर चलाया जाएगा उतना ही निगम योजनाओं का लाभ शहर को प्राप्त होगा।
इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए सिटी जोन अंतर्गत वार्ड संख्या नौ पटेल नगर सहित अन्य क्षेत्रों में भी आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों के साथ मिलकर कचरा अलग अलग करने का अभियान चलाया गया जिसमें मौके पर डेमो देते हुए बताया गया कि गीला कचरा अलग डस्टबिन में तथा सूखा कचरा अलग डस्टबिन में डालना है। मौके पर न्यू आर्य नगर सुधार समिति संरक्षक ब्रह्मपाल गुर्जर, अध्यक्ष कुंवर पाल यादव, कोषाध्यक्ष सुमित शर्मा, उपाध्यक्ष संजय गौतम उपस्थित रहे तथा निगम टीम का सहयोग किया।
कचरा पृथकी करण योजना को सफल बनाने में शहर वासियों की अहम भूमिका: डा. नितिन गौड़
नगर आयुक्त डा. नितिन गौड़ ने कहा शहर में शहर वासियों को योजनाओं से अवगत कराना गाजियाबाद नगर निगम की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है क्योंकि योजनाओं को सफल बनाने में अहम भूमिका शहर वासियों की है जिसके लिए निगम को अत्यधिक जन जागरूकता अभियान चलाने हैं ताकि जन-जन तक संदेश जा सके की कचरा अलग अलग करने से शहर को लाभ प्राप्त होगा, स्कूल में विद्यार्थियों के माध्यम से, तथा आरडब्ल्यूए पदाधिकारी के साथ-साथ व्यापारी वर्ग भी इस मुहिम के अंतर्गत सहयोग करें ताकि एक टीम के साथ मिलकर कचरा पृथक्करण अभियान को सफल बनाया जा सके माननीय पार्षदों का विशेष सहयोग गाजियाबाद नगर निगम को मिल रहा है जो कि सराहनीय है।
गाजियाबाद नगर निगम द्वारा सभी जोन में इसी प्रकार के अभियान रोस्टर अनुसार चलाए जा रहे हैं ताकि शहर में सार्वजनिक स्थानों पर लगे हुए डस्टबिन, आने वाली कचरा गाड़ी में लगे डस्टबिन के माध्यम से भी अलग-अलग रंगों से दशार्या गया है कि कचरे को अलग-अलग करके ही डस्टबिन में डालें।