नगर निगम बोर्ड बैठक आज, हाऊस टैक्स के मुद्दे पर हंगामे की आशंका
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद नगर निगम की बोर्ड बैठक सोमवार को होगी। बैठक में हाऊस टैक्स के मुद्दे पर हंगामा होने की आशंका जताई जा रही है। बोर्ड बैठक में सांसद अतुल गर्ग समेत तीनों विधायक एवं एमएलसी भी मौजूद रहेंगे।
गाजियाबाद नगर निगम की बोर्ड बैठक से पहले पार्षदों की हाऊस टैक्स दरों में कमी की मांग के दबाव के चलते रविवार को भाजपा कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल की अध्यक्षता में जन प्रतिनिधियों की बैठक हुई। बैठक में सांसद अतुल गर्ग के साथ ही महापौर सुनीता दयाल, विधायक एवं कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, विधायक अजीत पाल त्यागी, संजीव शर्मा, एमएलसी दिनेश कुमार गोयल भी उपस्थित रहे। बैठक में क्या तय हुआ इसको लेकर सभी जन प्रतिनिधि चुप्पी साधे हैं, लेकिन यह तय हुआ है कि सभी लोग बोर्ड बैठक में मौजूद रहेंगे। सूत्रों के अनुसार बैठक में तय किया गया कि हाऊस टैक्स बेहिसाब बढ़ाना गलत है। जहां से हाऊस टैक्स की वसूली नहीं हो रही उन स्थानें से टैक्स की वसूली की जाये।
सूत्र बताते हैं कि सभी पार्षदों को बोर्ड बैठक में उपस्थित रहने के लिए सूचित कर दिया गया है, यदि कोई बहाना बनाकर गैर हाजिर रहता है तो उसके खिलाफ संगठन अनुशासनहीनता की कार्यवाही कर सकता है। हालांकि भाजपाई बोर्ड बैठक में ही अपने पत्ते खोलेंगे।