अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। एसडीएम निखिल चक्रवर्ती के तबादले के बाद पत्रकारों ने उन्हें विदाई दी। इस मौके पर उनके कार्यकाल की जमकर सराहना की गई।

मोदीनगर एसडीएम निखिल चक्रवर्ती का तबादला गाजियाबाद से सिद्धार्थनगर हुआ है। रविवार को पत्रकारों ने उनके निवास पर पहुंचकर उन्हें बुके भेंट करने के साथ ही प्रतीक चिन्ह भेंट किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर उनके गाजियाबाद जिले के कार्यकाल की सराहना भी की गई। इस मौके पर मुख्य रूप से दैनिक अथाह के संपादक अशोक ओझा, वरिष्ठ पत्रकार शक्ति सिंह, लोकेश राय, अनुज चौधरी, सोनू अरोड़ा, रोहित सिंह, मनोज शर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
