Dainik Athah

मोदी सरकार की योजनाओं का बड़ी संख्या में मुसलमानों को लाभ मिला: तरुण चुघ

भाजपा ने आयोजित किया अल्पसंख्यकों का पैगाम, मोदी के साथ मुसलमान का कार्यक्रम

अथाह ब्यूरो
लखनऊ।
भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा उत्तर प्रदेश द्वारा रविवार को सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण को समर्पित केंद्र सरकार के सफलतम 11 वर्षों के उपलक्ष्य में अल्पसंख्यकों का पैगाम, मोदी के साथ मुसलमान का कार्यक्रम अटल बिहारी बाजपेयी, कन्वेंशन सेंटर, लखनऊ में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार बलदेव सिंह औलख, दानिश आजाद अंसारी, प्रदेश महामंत्री संजय राय, प्रदेश मंत्री शिवभूषण, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा जाकिर हुसैन, प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा बासित अली उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश मंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा असरार अहमद ने किया।

राष्ट्रीय महामंत्री तरूण चुघ ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र में राजग गठबंधन की सरकार बनने के बाद से केन्द्र सरकार की गरीब कल्याण की सभी योजनाओं का लाभ अल्पसंख्यको को मिला है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में अल्पसंख्यकों विशेषकर मुसलमानों को शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, घर, गैस कनेक्शन सहित अनगिनत योजनाओं का लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी सहित अन्य विपक्षी दलो ने मुसलमानों को सिर्फ वोट बैंक के नजरिये से देखा। लेकिन मोदी ने केन्द्र की सत्ता संभालने के बाद से ही गरीब कल्याण और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए जिन भी योजनाओं को लागू किया उसमें बड़ी संख्या में मुसलमानों को लाभ मिला।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार धर्म पूछ के काम नहीं करती जाति पूछ के काम नहीं करती अल्पसंख्यक भाई आगे बढ़े अल्पसंख्यक का बेटा इंजीनियर बने डाक्टर बने और फिर बड़ा व्यक्ति बने इसके लिए पांच करोड़ अल्पसंख्यक परिवारों के बच्चों को सरकार ने वजीफा देकर उनके पढ़ने की राह आसान की। ऐसी सरकार जो बहनों की सुरक्षा चाहती चाहे वो बहन मुस्लिम हो चाहे बहन हिंदू हो चाहे जैन हो चाहे बौद्ध हो चाहे सिख हो और खासतौर पर यहां मेरी मुस्लिम बहनें बैठी हैं। उन्होंने ट्रिपल तलाक पर चर्चा करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने ट्रिपल तलाक खत्म करके मुस्लिम महिलाओं के जीवन में सुरक्षा-सम्मान और उनके हितो की रक्षा करने का काम किया है।
राष्ट्रीय महामंत्री ने वक्फ अधिनियम पर चर्चा करते हुए कहा कि मैं बिल्कुल आपके सामने कहना चाहता कि वक्फ का पैसा गरीब के काम आए, पसमांदा मुस्लमान के काम आए, गरीब महिला के काम आए, विधवा बहन के काम आए, अनाथ बच्चों के काम आए, ना कि बड़े बड़े भू-माफिया वक्फ पर कब्जा करके रखें। उसके लिए भी प्रधानमंत्री मोदी नया कानून लाये और वहां भी मेरी बहनों को आरक्षण देके कि वक्फ की कमेटी जब बने, उसमें पसमांदा, मुस्लिम महिलाएं उसमें आएं, उसकी चिंता की।

राष्ट्रीय महामंत्री तरूण चुघ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत जहां कोई जाति नहीं, कोई पंथ नहीं, कोई झगड़ा नहीं। सब मिलकर भारत को आगे बढ़ाएंगे और भारत का नाम रोशन करेंगे यह संकल्प हम सबको यहां लेकर जाना है और यह संकल्प के साथ कि विकसित भारत का सपना प्रधानमंत्री मोदी की सोच का सपना भारत को विश्व शक्ति बनाने का सपना भाई भाई मिलकर रहने का सपना गंदगी मुक्त भारत बनाने का सपना गरीबी मुक्त भारत बनाने का सपना हम सबको मिलकर पूरा करना है और निश्चित रूप से भारत विकसित भारत बनेगा
अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने कहा कि जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की बागडोर संभाली है, सरकार की हर योजना पर पहला अधिकार गरीबों का है. जिसका सबसे बड़ा फायदा मुसलमान को मिल रहा है।उन्होंने कहा मोदी सरकार में यह सुनिश्चित किया गया कि सरकार की हर योजना का लाभ समाज के सभी वर्गों को बिना भेदभाव के मिले।इसका सबसे ज्यादा फायदा मुस्लिम भाइयों को हुआ है। कहा कि मुस्लिम भाइयों को अब ऐसे दलों से सचेत हो जाना चाहिए जिन्होंने अल्पसंख्यकों को सिर्फ वोट बैंक समझा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *