नवरात्र पर्व के मद्देनजर बाजारों- धार्मिक स्थलों पर
नगर आयुक्त- महापौर ने व्यापारियों से सफाई व्यवस्था में सहयोग की अपील की
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद सीमा अंतर्गत सभी धार्मिक स्थलों पर निगम द्वारा सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने तथा मंदिरों पर सैनिटाइजेशन की व्यवस्था को बनाने के लिए नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. मिथिलेश द्वारा स्वास्थ्य टीम को निर्देश दिए गए हैं, ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। नगर आयुक्त ने व्यापारियों से अपील की है कि सफाई व्यवस्था में सहयोग करें।
नगर निगम के पांचों जोन में स्थित धार्मिक स्थलों के बाहर सफाई के साथ-साथ फागिंग की व्यवस्था के लिए भी निर्देश दिये गये है। समस्त जोन के एसएफआई टीम के साथ बेहतर कार्यवाही में जुटे हुए हैं। मंदिरों के बाहर सफाई व्यवस्था कराई जा रही है, चुने इत्यादि की व्यवस्था भी कराई जाएगी इसके अलावा प्रकाश व्यवस्था का भी विशेष ध्यान रखने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं ताकि मंदिरों के बाहर श्रद्धालुओं के लिए उचित प्रकाश व्यवस्था बनी रहे। देवी मंदिर दिल्ली गेट, मोहन नगर मंदिर, प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर इसके अलावा अन्य धार्मिक स्थलों पर भी सभी निगम की व्यवस्थाओं को सुचारू करने के लिए निर्देश दिये गये हैं।
शहर के व्यापारी सफाई व्यवस्था बनाए रखने में निगम का करें सहयोग : नगर आयुक्त
महापौर आशा शर्मा तथा नगर आयुक्त डा. नितिन गौड़ के निदेर्शानुसार त्योहारों के इस माह में बाजारों की सफाई व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए निर्देश दिये गये हैं साथ ही बड़े स्तर पर बाजारों की सफाई का पूर्ण ध्यान रखा जा रहा है। सफाई व्यवस्था सुचारू रखने के साथ-साथ व्यापारी वर्ग से भी महापौर ने अपील की है कि आगंतुकों हेतु अच्छी व्यवस्था करने के लिए निगम का सहयोग करें तथा अपने प्रतिष्ठानों के बाहर डस्टबिन रख कर स्वच्छता में सहयोग करें। नगर आयुक्त द्वारा धार्मिक स्थलों के साथ-साथ शहीद स्थलों पर भी 2 अक्टूबर पर्व पर विशेष सफाई बनाए रखने के लिए निर्देश दिये गये हंै।
स्वास्थ्य विभाग मंदिर परिसरों में सफाई व्यवस्था के साथ-साथ फागिंग का कार्य कर रहा है तथा क्षेत्रीय पार्षदों का भी सहयोग नगर निगम को प्राप्त हो रहा है जिसमें अपने अपने क्षेत्र में बेहतर सफाई व्यवस्था बनाए रखे हुए हैं समय-समय पर निगम अधिकारी भी निरीक्षण कर रहे हैं।