Dainik Athah

अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को मिले सरकारी योजनाओं का लाभ: डॉ अंजू बाला

राष्ट्रीय अनु. जनजाति आयोग सदस्य डॉ अंजू बाला ने अधिकारियों संग की बैठक

अथाह संवाददाता,
गाजियाबाद।
राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग सदस्य डॉ अंजू बाला की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गंगवार एवं अन्य विभागों के प्रशासनिक अधिकारी के साथ लंबित प्रकरणों पर चर्चा हुई।

डॉ अंजू बाला ने कहा कि अनुसूचित जाति/जनजाति के उत्थान व कल्याण के लिए भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ अंतिम छोर के व्यक्तियों तक पहंचाएं। न्याय कानून-व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति,जनजाति के व्यक्तियों के प्रकरणो में थानों व न्यायालयों में कोई शिथिलता न बरती जाए साथ ही उन्हें कानून द्वारा यथोचित न्याय दिलाना भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों तक सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर हाल में मिले। इस अवसर पर उन्होंने जन सुनवाई के लिए पहुँचे शिकायतकर्ताओं को सुना और उनकी शिकायतों का निराकरण कराया।


इस अवसर पर बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गंगवार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु सुहास, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमर जीत सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी डॉ सीमा सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी गण एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *