नेपाल के काठमांडू पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र नीरज सिंह
योगी राज में यूपी के विकास की जमकर की सराहना
यूपी- नेपाल के बीच व्यापार को लेकर भी हुई बात, युवाओं से किया संवाद
अथाह ब्यूरो
नयी दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र एवं फिक्की यूथ चैप्टर यूपी के चेयरमैन नीरज सिंह ने नेपाल प्रवास के दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा से मुलाकात की। इस दौरान यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासन में विकास को लेकर भी चर्चा हुई।
काठमांडू पहुंचे नीरज सिंह ने प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा से मुलाकात के दौरान बताया कि किस प्रकार उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासन में विकास का रथ तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा नेपाल एवं यूपी के बीच व्यापार तेजी से बढ़ने पर नेपाल के युवाओं को भी लाभ मिलेगा। इस दौरान अनेक पहलुओं पर भी दोनों के बीच चर्चा हुई।
यहीं पर नीरज सिंह ने नेपाल के युवाओं की कांफ्रेंस को संबोधित किया। इंडिया- नेपाल कापरेशन कांफ्रेंस में युवा उद्यमियों के साथ इंस्टीट्यूट आॅफ स्ट्रेटेजिक एंड सोसियोइकोमिनिक रिसर्च (आईाएसएसआर) में उन्होंने जलवायु परिवर्तन के साथ दोनों देशों के युवाओं के बीच संबंध बढ़ाने पर भी विचार व्यक्त किये। यहां पर युवा उद्यमियों ने उनका जोरदार स्वागत किया।