अथाह संवाददाता,
गाजियाबाद। कवि नगर पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पकड़े गए दोनों शातिर अपराधी बताए जाते हैं जो खुद को दुजाना गैंग का सक्रिय सदस्य बताते थे। फर्जी सिम लेकर दुजाना गैंग का सदस्य बताकर सलाउद्दीन नामक व्यक्ति से अपहरण की धमकी देकर 20 लाख की रंगदारी मांगी गई थी।
इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की धरपकड़ के लिए जाल बिछाया। कवि नगर थाना प्रभारी अमित कुमार काकरान ने बताया कि मोबाइल नंबर के आधार पर छानबीन की गई तो आसिफ पुत्र आस मोहम्मद रोजा याकूबपुर और अरुण पुत्र महेश सादुल्लापुर के नाम प्रकाश में आए पुलिस ने आसिफ को गिरफ्तार कर पूछताछ की आसिफ ने ही अपने चाचा सलाउद्दीन से फर्जी सिम के माध्यम से 20 लाख की फिरौती मांगी और खुद को दुजाना गैंग का सक्रिय सदस्य बताया। सलाउद्दीन आसिफ का चाचा बताया जाता है पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।