आजादी के अमृत महोत्सव पर गाजियाबाद सरकारी कार्यालय तिरंगा रोशनी में नहाये
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। आजादी के अमृत महोत्सव एवं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गाजियाबाद जिले के सरकारी कार्यालयों पर तिरंगे रंगों की रोशनी की गई है। रात के समय जिलाधिकारी कार्यालय, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम जिस प्रकार रोशनी में नहाये हुए यह दृश्य देखने योग्य है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले के सभी सरकारी कार्यालयों पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत रोशनी की जा रही है। इसके साथ ही निजी दफ्तरों पर भी रोशनी का विशेष प्रबंध किया जा रहा है।
खोड़ा नगर पालिका ने बनाया सेल्फी प्वाइंट
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत गाजियाबाद जिले की खोड़ा नगर पालिका ने 14 फुट ऊंचा और दस फुट चौड़ा एक टीला बनाया है। इसके ऊपर हर घर तिरंगा का स्लोगन भी लिखा गया है। यह फोटो दैनिक अथाह को गाजियाबाद की अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु सुहास ने भेजा है। उन्होंने बताया कि यह सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर कोई भी यहां पर खड़ा होकर सेल्फी ले सकता है। उन्होंने बताया कि गाजियाबाद नगर निगम भी एक सेल्फी प्वांइट तैयार कर रहा है। यह भी जल्द तैयार हो जायेगा। इन स्थानों पर लोग जाकर सेल्फी ले सकते हैं।