अथाह संवाददाता
मोदीनगर। आजादी के 75 साल पूरा होने पर अमृत महोत्सव के इस जश्न में एसआरएम आईएसटी एनसीआर कैंपस के छात्र-छात्राओं, शिक्षक गणों व कर्मचारियों में भी स्वतंत्रता दिवस को लेकर भारी जोश देखा गया। बड़े ही धूमधाम से एसआरएम आईएसटी एनसीआर कैंपस में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर एसआरएम एनसीआर कैंपस के निदेशक डा. एस विश्वनाथन ने झंडा फहराकर कार्यक्रम की शुरूआत की। स्टूडेंट्स ने इंडिपेंडेंस डे सेलिब्रेशन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कई कल्चरल प्रोग्राम भी हुए। डीन मैनेजमेंट डा. एनएम मिश्रा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि 15 अगस्त का दिन उन शहीदों को याद करने का दिन है जिन्होंने देश की स्वतंत्रता की खातिर अपनी जिंदगी कुर्बान कर दी। इसके पश्चात एसआरएम आईएसटी एनसीआर कैंपस से लेकर पुराने कैंपस तक पैदल ही तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें एनसीसी कैडेटस के द्वारा पायलटिंग,मार्च पास्ट एवं राष्ट्रीय ध्वज को सम्मान पूर्वक सलामी दी गई।
इस मौके पर दीपक गुप्ता एवं सहज कुमार सेठ के द्वारा पायलटिंग की गई तथा ज्योति सचदेवा एनसीसी इंस्ट्रक्टर के द्वारा उचित कमांड के साथ परेड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान डीन डा. डीके शर्मा, डीन एडमिशन डा. आरपी महापात्रा, डीन कैंपस लाइफ डा. नवीन अहलावत, डा. धौम्या भट्ट, डा. आंचल मिश्रा, एनसीसी के केयरटेकर डा. सुशील कुमार, चंद्रशेखर त्यागी व डा. नितिन धामा का विशेष योगदान रहा।