Dainik Athah

10 को निकलेगी भाजपा की तिरंगा यात्रा

तिरंगा यात्रा के लिए भाजपा की बैठक

हर विधानसभा क्षेत्र में लगाये जायेंगे 30 हजार तिरंगा

जनप्रतिनिधि- संगठन मिलकर करेंगे काम

अथाह संवाददाता,
गाजियाबाद।
भारतीय जनता पार्टी गाजियाबाद में दस अगस्त को विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन करेगी। इसके साथ ही प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में जनप्रतिनिधि एवं संगठन मिलकर 30 हजार तिरंगा झंडे लगायेंगे।

मंगलवार को महानगर भाजपा कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रदेश मंत्री अमित वाल्मीकि, विधायक अतुल गर्ग, अजीत पाल त्यागी, मुरादनगर चेयरमैन विकास तेवतिया, खोड़ा चेयरमैन रीना भाटी समेत सभी भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में महानगर प्रभारी अमित बाल्मीकि द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों का एक लक्ष्य तय किया गया। सभी जनप्रतिनिधि ने कहा कि वे अपने- अपने विधानसभा क्षेत्र में संगठन के साथ मिलकर कम से कम 30000 तिरंगा लगाएंगे। बैठक में दस अगस्त को होने वाली तिरंगा यात्रा के रूट पर भी विस्तार से चर्चा की गई। सभी जनप्रतिनिधियों ने कहा की यह यात्रा एक भव्य यात्रा रहने वाली है जो कि घंटाघर रामलीला मैदान से शुरू होकर नवयुग मार्केट शहीद पथ पर समाप्त होगी।

महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि तीन से पांच जुलाई तक इसी संबंध में सभी शक्ति केंद्रों पर बैठक की जाएगी जिसमें प्रत्येक बूथ पर लगभग सभी घरों से संपर्क कर तिरंगा लगाने का आग्रह किया जाएगा। महानगर महामंत्री व कार्यक्रम संयोजक राजेश त्यागी ने बताया कि 11 अगस्त को सभी जनप्रतिनिधि द्वारा समाज के प्रतिष्ठित बुद्धिजीवी वर्ग के घरों पर तिरंगा लगाया जाएगा और पार्टी का यह आग्रह भी रहेगा की आने वाली नई पीढ़ी राष्ट्रवाद से ओतप्रोत हो। इसलिए सभी से आग्रह किया जाएगा कि समूचा परिवार खड़ा होकर अपने घर के सबसे छोटे व्यक्ति से तिरंगा फहराया। बैठक में देवेंद्र सिंह, सुनील यादव, बीएल, सुशील गौतम, पप्पू पहलवान, गोपाल अग्रवाल समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *