Dainik Athah

भाजपा प्रत्याशी की जीत प्रचंड होनी चाहिये, डंका लखनऊ तक बजेगा: पंकज सिंह

विधान परिषद चुनाव में जीत के लिए भाजपा की पश्चिमी उत्तर प्रदेश बैठक

केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं को शत-प्रतिशत लागू कराना लक्ष्य: धर्मेन्द्र भारद्वाज

मेरठ- गाजियाबाद सीट पर जीत का परचम फहराने के लिए बनी रणनीति

अथाह संवाददाता
मेरठ।
मेरठ-गाजियाबाद विधान परिषद चुनाव में जीत हासिल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अब पूरी तरह से तैयारी शुरू कर दी है। मेरठ में गुरुवार को हुई बैठक में चुनाव में जीत हासिल करने के लिए रणनीति बनाई गई। भाजपा इस सीट को जीत कर पूरे प्रदेश एवं खासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बड़ा संदेश देना चाहती है। प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नोएडा विधायक पंकज सिंह ने कहा कि चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करनी है। इस जीत का डंका पूरे प्रदेश में बजना चाहिये।

विधान परिषद चुनाव के संबंधम में भाजपा पश्चिमी क्षेत्र कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ता बैठक का आयोजन हुआ। बैठक का शुभारम्भ कर्मवीर सिंह सह संगठन महामंत्री भाजपा उ0प्र0, मेरठ- गाजियाबाद चुनाव प्रभारी, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक पंकज सिंह, भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनिवाल एवं भाजपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र भारद्वाज द्वारा किया गया।

बैठक को सम्बोधित करते हुए मेरठ- गाजियाबाद चुनाव प्रभारी पंकज सिंह ने कहा कि आगामी विधान परिषद (एमएलसी) चुनाव में सभी को एकजुट होकर इस चुनाव को लडना हैं और एक-एक मत को भाजपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र भारद्वाज के पक्ष में मतदान कराकर प्रचंड विजय प्राप्त करनी हैं। उन्होंने कहा कि इस जीत का डंका पूरे प्रदेश में बजना चाहिये।

प्रत्याशी धर्मेन्द्र भारद्वाज ने कहा कि हम सभी जन प्रतिनिधी केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को अपने-अपने क्षेत्र में शत-प्रतिशत लागू करने पर जोर देना चाहिए, जिससे सभी लोगों का विकास होगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की नव निर्वाचित सरकार ने मंत्रिमंडल की पहली बैठक में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को तीन माह बढाकर कोरोना महामारी से ग्रसित गरीब लोगों को इससे लाभ प्राप्त होगा। इस प्रकार की योजनाए सामाजिक सहयोग की शक्ति बढाने का कार्य करती हैं।

बैठक को कर्मवीर सिंह सह संगठन महामंत्री भाजपा उ0प्र0, भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनिवाल, राज्यमंत्री डॉ0 सोमेन्द्र तोमर, राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप आदि ने भी सम्बोधित किया। बैठक का संचालन क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश गौड कश्यप सह चुनाव प्रभारी मेरठ-गाजियाबाद द्वारा किया गया।

बैठक में एमएलसी श्रीचन्द शर्मा, सरोजनी, दिनेश गोयल, सुरेश कश्यप, अतुल गर्ग विधायक गाजियाबाद, सुनील शर्मा विधायक साहिबाबाद, डा. मंजू शिवाच विधायक मोदीनगर, नन्द किशोर गुर्जर विधायक लोनी, विजयपाल आडती विधायक हापुड़, हरेन्द्र तेवतिया विधायक गढमुक्तेश्वर, धर्मेश तोमर विधायक धौलाना, मेरठ जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, जिला अध्यक्ष मेरठ विमल शर्मा, मेरठ महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, जिला अध्यक्ष हापुड़ उमेश राणा, गाजियाबाद जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल, गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, एमएलसी चुनाव के जिला संयोजक, जिला समन्वयक, समस्त ब्लॉक प्रमुख, ब्लॉक संयोजक, पार्टी पदाधिकारी व वरिष्ठ गणमान लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *