Dainik Athah

डीजी फायर ने किया वैशाली फायर स्टेशन के मीटिंग हॉल का लोकार्पण

फायरकर्मी और मुस्तैदी से अपने कर्तव्यों का पालन करें- अविनाश चन्द्र

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
फायर सर्विस के पुलिस महानिदेशक अविनाश चन्द्र ने आज वैशाली फायर स्टेशन का निरीक्षण एवं नव निर्मित मीटिंग हॉल का लोकार्पण किया गया। साथ ही अग्निशमन कर्मियो का सम्मेलन का किया गया। 

पुलिस महानिदेशक फायर सर्विस द्वारा बताया गया कि फायर सीजन के दृष्टिगत अग्निशमन विभाग अधिकारियों व कर्मचारियों की महत्ता ओर अधिक बढ़ जाती है, इसलिए अग्निशमन कर्मियो को ओर अधिक तत्परता के अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिये। जब कोई व्यक्ति आकस्मिकता के समय अग्निशमन विभाग को अपनी मदद के लिये सूचित करता है तो उस समय उस व्यक्ति को तत्काल अग्निशमन विभाग की मदद की आवश्यकता होती है। ऐसी स्थिति मे अग्निशमन विभाग का पूर्ण दायित्व होता है कि वह तत्परता से यथा समय रहते बिना किसी विलम्ब के घटना स्थल पर पहुँच कर अपने दायित्वो का पूर्ण रूपेण निर्वहन करे तथा जनपद गाजियाबाद मे 2021 मे 931 अग्नि दुर्घटनाएं घटित हुई।

जिनमें अग्निशमन विभाग द्वारा 59 व्यक्तियों की जान बचाई गई है। साथ ही अग्निशमन विभाग द्वारा आग से बचाव एवं उससे होने वाली जन-धन क्षति को कम व रोके जाने हेतु 644 संस्थानों में मॉक ड्रिल व प्रशिक्षण की कार्यवाही करते हुये 11804 व्यक्तियो को प्रशिक्षित किया गया है। साथ ही वर्तमान मे आम जनता की सुविधा हेतु अग्निशमन विभाग द्वारा समस्त प्रकार अनापत्ति प्रमाण पत्र ऑन निर्गत किये जा रहे है। वर्ष 2021 मे जनपद गाजियाबाद मे अग्निशमन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु 1069 आवेदन प्राप्त हुये जिनमे से 854 आवेदनो पर अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत किये गये है। शेष को अपने भवनों में मानको के अनुसार अग्निशमन व्यवस्था पूर्ण करने हेतु अवगत कराया गया है। साथ ही अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गमन प्रक्रिया मे पूर्ण ईमानदारी व पारदर्शिता बरते जाने हेतु निर्देशित किया गया। इस मौके पर सीएफओ सुनील कुमार भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *