Dainik Athah

एक सप्ताह में ही लक्ष्य के करीब पहुंचा स्वास्थ्य विभाग,एसीएफ में अब तक सवा तीन लाख लोगों की हुई स्क्रीनिंग

लक्षणयुक्त 670 लोगों की कराई जांच, 60 मरीज ढूंढे

अथाह संवाददाता
हापुड़।
 जिला क्षय रोग विभाग की ओर से नौ मार्च को शुरू किए गए सक्रिय रोगी खोज (एसीएफ) अभियान में कुल तीन लाख, 30 हजार लोगों की स्क्रीनिंग का लक्ष्य है। स्क्रीनिंग अभियान क्षय रोग के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्रों में चलाया जाता है। जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. राजेश सिंह ने बुधवार को बताया- अब तक विभाग की टीमें तीन लाख, 24 हजार, 857 लोगों की स्क्रीनिंग कर चुकी हैं। स्क्रीनिंग के दौरान कुल 670 लोगों ऐसे चिन्हिज किए गए जिनमें क्षय रोग से मिलते-जुलते लक्षण थे। इन सभी के नमूने लेकर स्पुटम जांच कराई गई। जांच में 60 को क्षय रोग की पुष्टि हुई है। सभी का उपचार शुरू कर दिया गया है। 

जिला पीपीएम समन्वयक सुशील चौधरी ने बताया एसीएफ के दौरान मिले सभी रोगियों का उपचार शुरू करने के साथ ही निक्षय पोर्टल पर भी उनका विवरण अपलोड कर दिया गया है ताकि उन्हें बेहतर पोषण के लिए हर माह पांच सौ रुपए का भुगतान प्राप्त होना शुरू हो सके और क्षय रोग से उबरने में मदद मिल सके। उन्होंने बताया क्षय रोगियों को खोजने के लिए घर-घर जाकर टीबी के लक्षणों की जानकारी देने और मिलते-जुलते लक्षण वालों की जांच कराने का अभियान 22 मार्च तक जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *