राष्ट्र ओर समाज हित में आरएसएस करता है कार्य – डॉक्टर अनिल
अथाह संवाददाता,
गाजियाबाद। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ग़ाज़ियाबाद महानगर इकाई द्वारा पत्रकार होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन राजनगर एक्सटेंशन में किया गया।
कार्यक्रम का आरम्भ राष्ट्रीय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ता ओर पत्रकारगण के परिचय से हुआ इसके उपरांत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार डाक्टर महकार सिंह द्वारा राष्ट्र निर्माण में पत्रकारिता की भूमिका पर मर्गदर्शी भाषण रहा।
डॉक्टर अनिल- सह प्रांत प्रचार प्रमुख(राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) ने संघ के प्रचार कार्यविभाग ओर उसके द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि हमारे प्रचार विभाग का कार्य संघ का प्रचार करना बिल्कुल नही है बल्कि हम संघ, किसी भी अन्य संगठन ओर व्यक्ति विशेष द्वारा राष्ट्र ओर समाज हित में किए जा रहे कार्यों का प्रचार करते है जिस से पूरे समाज में ऐसे कार्यों को करने का भाव जाग्रत हो।
संघ के महानगर कार्यवाह मनमीत ने बताया की 23 मार्च को पूरे ग़ाज़ियाबाद में अनेको स्थान पर शहीद दिवस कार्यक्रमों का आयोजन होगा ओर उसके बाद 3 अप्रेल को संघ के स्वयंसेवकों द्वारा पूर्ण गणवेष में हिंदू नव वर्ष पर पद संचलन कार्यक्रम किये जाएँगे।
कार्यक्रम के समापन में संघ के महानगर संघ चालक धुरेंद्र गोयल ने पत्रकारों से शाखा ओर अन्य कार्यक्रमों में आ कर संघ को देखने समझने का निवेदन किया जिस से वो संघ जैसा है वैसा समाज को दिखा सके।
पत्रकारिता क्षेत्र से इस कार्यक्रम मे जयवीर, नितिन, तोषिक कर्दम, वैभव शर्मा, नवीन, केके शर्मा , प्रियंका शर्मा, नरेश, निग्रह आर्य, मुकेश कर्दम , शिवम् गिरी, सीपी सिंह, फ़िरोज़, सुरेंद्र कुमार, सोनू खान, मयंक गौड़, कल्पना आर्य, कुलदीप कम्बोज, विनोद पांडेय , नितिन ओर अशोक गुप्ता उपस्थित रहे।