डा. मंजू शिवाच की जीत के बाद धन्यवाद सभा एवं होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन
पूरे क्षेत्र से हजारों लोग पहुंचे कार्यक्रम में, रागनी पर झूमे भाजपा समर्थक
मोदी- योगी की नीतियों के कारण भाजपा को मिली बड़ी जीत: डा. सत्यपाल सिंह
अथाह संवाददाता,
मोदीनगर। मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र में लगातार दूसरी बार जीत हासिल करने के बाद विधायक डा. मंजू शिवाच एवं डा. देवेंद्र शिवाच ने जनता के लिए धन्यवाद सभा के साथ ही होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान रागनी पर जहां कार्यकर्ता जमकर झूमे वहीं आम जनता ने विधायक दंपत्ति का फूल मालाओं एवं बुके से जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर जीवन अस्पताल की तरफ से डा. मंजू शिवाच ने मोदीनगर की जनता को मुफ्त मोबाइल क्लीनिक का उपहार दिया।
रविवार को हापुड़ रोड स्थित गांधी मैदान में आयोजित होली मिलन एवं धन्यवाद कार्यक्रम में विधायक डा. मंजू शिवाच ने जनता का आभार जताते हुए कहा कि वे क्षेत्र के लोगों की सेवा में हमेशा तत्पर रहेंगी। क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे बगैर भेदभाव के वे लोगों की सेवा करेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दिनेश सिंहल व मंच संचालन अमितेज जैन एवं नवीन जायसवाल ने किया।
इस मौके पर सांसद डा. सत्यपाल सिंह ने कहा केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी व बेहतर नीतियों के कारण भाजपा को जनता ने प्रदेश में दोबारा सत्ता दिलाई। योगी आदित्यनाथ को प्रदेश की सत्ता सौंपकर जनता ने अपनी समझदारी का परिचय दिया। निश्चित रूप से आने वाले समय में प्रदेश तरक्की की नई कहानी लिखेगा। राज्यसभा सदस्य कांता कर्दम ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में जो कुछ भी भाजपा ने किया, वह कोई दूसरी पार्टी नहीं कर सकी। डा. सत्यपाल सिंह व कांता कर्दम का विधायक डा. मंजू शिवाच व उनके पति डा. देवेंद्र शिवाच ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।
रंगारंग रागनी कार्यक्रम का देहात क्षेत्र से आए लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया। इस मौके पर नगर पालिका चेयरमैन अशोक माहेश्वरी, ब्लाक प्रमुख सुचेता सिंह, सतेंद्र त्यागी, नीरज त्यागी, अमित चौधरी, पूर्व चेयरमैन रामआसरे शर्मा, राजकुमार गुप्ता, स्वदेश जैन, जिला पंचायत सदस्य शौकेंद्र चौधरी, जगत सिंह दौसा, विधानसभा प्रभारी श्री सुरेश नागर, नीलदमन खत्री पूर्व विधायक नरेला दिल्ली, पूर्व विधायक राजपाल मास्टर, पूर्व ब्लाक प्रमुख विपिन चौधरी, मुरादनगर ब्लाक प्रमुख राजीव त्यागी, रजापुर ब्लाक प्रमुख मीनू चौधरी, देवेंद्र डायमंड, प्रताप चौधरी, डोरी सिंह वर्मा, आनंद गोयल समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
फ्री मोबाइल क्लीनिक का दिया जनता को उपहार
इस मौके पर डा. मंजू शिवाच एवं डा. देवेंद्र शिवाच ने मोदीनगर की जनता को फ्री मोबाइल क्लीनिक का उपहार दिया। इसका उद्घाटन सांसद डा. सत्यपाल सिंह एवं कांता कर्दम ने किया। डा. मंजू शिवाच ने बताया कि इस मोबाइल क्लीनिक में सभी सुविधाएं मौजूद है।
मोदीनगर विधानसभा के दूर दराज के गांवों खासकर फतेहपुर, खिंदौड़ा समेत अन्य गांवों में यह मोबाइल क्लीनिक घूमेगा। क्लीनिक में एक डाक्टर एवं स्टाफ भी तैनात रहेगा। ओपीडी का कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि वे पहले से फ्री कैंप लगाती है। अब इस मोबाइल क्लीनिक से कैंप लगाना आसान होगा।