1238 मतदाताओं ने किया नोटा का इस्तेमाल
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद विधानसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी एवं प्रदेश के राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने दूसरी बार गाजियाबाद विधानसभा सीट पर अपना कब्जा कायम रखा। उन्होंने 105537 मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के विशाल वर्मा को शिकस्त दी। गाजियाबाद की पांचों विधानसभा सीटों में केवल शहर सीट ही ऐसी रही जिस पर शुरू से ही भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग ने अपनी पकड़ बनाए रखी और इस सीट को लेकर किसी को भी कोई संशय नहीं रहा।
गाजियाबाद विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी विशाल वर्मा और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी केके शुक्ला के बीच दूसरे नंबर को लेकर कड़ी टक्कर रही। दोनों प्रत्याशी कई राउंड तक एक दूसरे से आगे निकलते दिखे। भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग को 150205 वोट पड़े जबकि विशाल वर्मा को 44668 मत प्राप्त हुए। बहुजन समाज पार्टी के केके शुक्ला को 32691 वोट पड़े। अतुल गर्ग ने पहले राउंड से ही बढ़त बनाई और वह अंत तक उसे जीत में कायम रखा।
पहले राउंड में अतुल गर्ग को 4380 वोट पड़े। बसपा को 679 और सपा को 657 वोट पड़े। दूसरे राउंड तक अतुल गर्ग को 8590, बसपा को 1916, सपा को 1409 वोट पड़े। तीसरे राउंड में अतुल को 14096, बसपा को 2036, सपा को 1853 वोट पड़े। चौथे राउंड तक अतुल गर्ग को 18364, बसपा को 2663, सपा को 2454 वोट पड़े। पांचवें राउंड में बसपा को 3411 और विशाल वर्मा को 2803 मत मिले। आठवें राउंड में सपा उम्मीदवार विशाल वर्मा 7195 वोट लेकर बसपा के प्रत्याशी के के शुक्ला को 6755 से दूसरे नंबर पर पहुंच गए और फिर उन्होंने भी बसपा प्रत्याशी को दूसरी पोजीशन पर नहीं आने दिया।
39 राउंड की अंतिम गिनती तक भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग को 149841 और सपा प्रत्याशी विशाल वर्मा को 44452 वोट पड़े। इन वह तो मै पोस्टल बैलट शामिल नहीं है। उन्हें मिलाकर भाजपा प्रत्याशी ने सपा प्रत्याशी को 105537 मतों से शिकस्त दी है। गाजियाबाद विधानसभा सीट पर 1238 मतदाताओं ने नोटा बटन का इस्तेमाल किया है।