Dainik Athah

लोनी विधानसभा में नंदकिशोर गुर्जर ने मदन भैया को 8674 मतों से हराया

1565 लोगों ने किया नोटा का इस्तेमाल

अथाह संवाददाता
लोनी।
लोनी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नंदकिशोर गुर्जर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया को 8674 मतों से शिकस्त दी। लोनी विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी की सूची में हारी हुई सीट के रूप में रखी गई थी और इस सीट पर मतगणना के दौरान वह जद्दोजहद करते भी दिखाई पड़े। निर्दलीय प्रत्याशी रंजीता धामा ने चुनाव में उनके लिए मुसीबत खड़ी की, चुनाव परिणामों में इसका साफ असर दिखा। वहीं बसपा के हाजी अकिल गठबंधन प्रत्याशी के लिए मुसीबत साबित हुए।

भाजपा प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर को कुल 127410 वोट प्राप्त हुए। वहीं राष्ट्रीय लोक दल के उम्मीदवार मदन भैया को 118734 वोट मिले। मतगणना की शुरुआत से ही नंदकिशोर गुर्जर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 2200 वोटो से बढ़त बना ली थी और प्रति राउंड बढ़त यह सिलसिला लगातार जारी रहा। नंदकिशोर गुर्जर को पहले राउंड में 4644 वोट पड़े जबकि मदन भैया को 2230 मत पड़े। दसवें राउंड में नंदकिशोर गुर्जर को 32598 और मदन भैया को 30829 वोट पड़े।

नंदकिशोर गुर्जर को बीच में राउंड में 69514 और मदन भैया को 47719 वोट पड़े। 30वें राउंड में नंदकिशोर गुर्जर को 102279 मत मिले जबकि मदन भैया को 70974 वोट पड़े। 41वें राउंड में नंदकिशोर गुर्जर को 127222 वोट पड़े जबकि मदन भैया को 118512 वोट पड़े। लोनी विधानसभा में 1565 लोगों ने नोटा का इस्तेमाल किया। लोनी विधानसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार हाजी अकील को 25717 और भाजपा की बागी एवं निर्दलीय प्रत्याशी रंजीता दावों को 27989 वोट पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *