Dainik Athah

पहले राउंड से बढ़त बनाई तो पीछे मुड़कर नहीं देखा भाजपा प्रत्याशी मंजू शिवाच ने

मोदीनगर विधानसभा ने 866 मतदाताओं ने चुना नोटा

अथाह संवाददाता,
मोदीनगर।
मोदीनगर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी एवं विधायक मंजू शिवाच ने एक बार फिर इस सीट पर अपना कब्जा कायम रखा। उन्होंने राष्ट्रीय लोक दल प्रत्याशी सुदेश शर्मा को 34619 मतों से शिकस्त दी। भाजपा प्रत्याशी डॉ मंजू शिवाच को 113349 वोट प्राप्त हुए जबकि गठबंधन प्रत्याशी सुदेश शर्मा को 78730 मत मिले।

भाजपा प्रत्याशी मंजू सिवाच ने पहले राउंड में 2961 मत लेकर बढ़त बनाई। सुदेश वर्मा को पहले राउंड में 3679 मत मिले। इसके बाद मोदीनगर विधानसभा सीट पर उनकी बढ़त लगातार बढ़ती रही पांचवी राउंड में मंजू शिवाजी ने 19671 मत प्राप्त किए जबकि सुदेश शर्मा को 13520 मत मिले। दसवें राउंड तक भाजपा प्रत्याशी को 42532 मत पड़ चुके थे, जबकि सुदेश शर्मा को 23678 मत मिले। विश्व राउंड में मंजू शिवराज की बढ़त 43000 से ज्यादा पहुंच चुके थी। 20वें राउंड तक उन्हें 85827 वोट मिले।

जबकि सुदेश शर्मा को 42105 मत प्राप्त हुए। 25वें राउंड तक भाजपा प्रत्याशी को 57570 मत मिले। जबकि सुदेश शर्मा को 61336 मत प्राप्त हुए। मोदीनगर विधानसभा में कुल 222774 मत पड़े। जिनमें मंजू शिवाच को कुल मत 112859 प्राप्त हुए। जबकि सुदेश शर्मा को 78266 वोट मिले। पोस्टल बैलेट को लगाकर मंजू शिवाच को 113349 मत मिले। जबकि 78730 मत मिले। मोदीनगर विधानसभा में 866 लोगों ने नोटा का बटन दबाकर किसी भी प्रत्याशी को न चुनने का संकेत दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *