Dainik Athah

चौथे चरण में चार मंत्रियों सहित 624 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद

अथाह ब्यूरो
लखनऊ।
उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के लिए 59 सीटों पर मतदान हुआ। मतदान के दौरान चार मंत्रियों सहित 624 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया। चौथे चरण में  कुल 61% मतदान बताया जा रहा है, हालांकि अभी तक चुनाव आयोग की तरफ से स्पष्ट आंकड़े नहीं मिले हैं और यह आंकड़ा घट बढ़ भी सकता है। 2017 के विधानसभा चुनाव में नौ जिलों में कुल 55.31 प्रतिशत मतदान हुआ था। जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में 58.24 वोट प्रतिशत वोट पड़े थे।
उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए नौ जिलों के 59 क्षेत्रों में चौथे चरण का मतदान खत्म हो चुका है। इस दौरान मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का काफी उत्साह दिखा।

सुबह से ही वोटरों की लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिलीं। इस चरण में चार मंत्रियों सहित 624 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनकी किस्मत फैसला ईवीएम में कैद हो गया है। 2017 में नौ जिलों की 59 सीटों में से 51 भाजपा गठबंधन के पास थीं। चार पर समाजवादी पार्टी तथा दो-दो पर बसपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी।

वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में इन नौ जिलों में कुल 55.31 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में 58.24 प्रतिशत वोट पड़े थे। नौ जिलों के 59 विधानसभा क्षेत्रों में पांच बजे तक कुल 57.45 प्रतिशत मतदान हो गया। 10 घंटे के मतदान के बाद लखीनपुर खीरी ने बाजी मारी है। वहां सबसे ज्यादा 62.42 प्रतिशत वोटिंग हुई है। वहीं पीलीभीत में 61.33, सीतापुर में 58.39, हरदोई में 55.29, उन्नाव में 54.05, लखनऊ में 55.08, रायबरेली में 58.40, बांदा में 57.54 तथा फतेहपुर में 57.02 प्रतिशत मतदान हो गया था। विधानसभा चुनाव में आठ घंटे के मतदान के दौरान 59 विधानसभा क्षेत्र में दोपहर तीन बजे तक 49.89 प्रतिशत मतदान हो गया था। आठ घंटे के बाद भी पीलीभीत लगातार सर्वाधिक मतदान प्रतिशत के साथ आगे है। दूसरे स्थान पर लखीमपुर खीरी जिला है। हरदोई, सीतापुर, लखनऊ तथा उन्नाव के मतदाता अभी भी उदास से हैं। पीलीभीत में तीन बजे तक 54.88, लखीमपुर खीरी में 52.29, सीतापुर में 50.33, हरदोई में 46.29, उन्नाव में 47.29, लखनऊ में 47.69, रायबरेली में 50.84, बांदा में 50.08 तथा फतेहपुर में 52.60 प्रतिशत मतदान हो गया था।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के दौरान लखीमपुर खीरी में मतदान ठीक-ठाक चल रहा था। लखीमपुर खीरी की लखीमपुर सदर विधानसभा के कादीपुरसानी गांव में ईवीएम मशीन पर फेवीक्विक लगाया।

लखनऊ से भारतीय जनता पार्टी के सांसद तथा देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को लखनऊ में मतदान किया। राजनाथ सिंह ने अपनी पत्नी, बेटे नीरज तथा पुत्रवधू के साथ गोमती नगर के विपुल खंड के मतदान केन्द्र में जाकर अपने अधिकार का प्रयोग किया। राजनाथ सिंह ने मतदान के बाद कहा कि उत्तर प्रदेश में आज विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान हो रहा है। राजनाथ सिंह ने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को जितनी सीटों पर कामयाबी हासिल हुई थी, लगभग उतनी ही सीटों पर हमें इस बार भी कामयाबी हासिल होगी। हमारी सरकार के प्रदर्शन के आधार पर लोग इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि सचमुच प्रदेश में सुशासन और विकास की सरकार देने वाली पार्टी भाजपा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *