Dainik Athah

राग दरबारी

… राबर्ट्स गंज की घटना पर चटकारे गाजियाबाद में

बुधवार को सोनभद्र जिले की राबटर््सगंज विधानसभा सीट से फूल वाली पार्टी के विधायक एवं प्रत्याशी ने जनता की नाराजगी दूर करने के लिए मंच पर ही उठक बैठक लगानी शुरू कर दी। इस घटना को लेकर चटकारे गाजियाबाद में लिये जा रहे हैं। वह भी ऐसे ही नहीं। असल में इसी पार्टी के महानगर के मुखिया अपने जोड़ीदार के साथ इसी सीट पर चुनाव प्रचार में जुटे हैं। घटना के वक्त वे भी मंचासीन थे। अब पार्टी के लोग इस बात को लेकर चटकारे ले रहे हैं कि जो काम वे गाजियाबाद में नहीं करवा सके उसे राबर्ट्सगंज में करवा रहे हैं। उठक बैठक की यह वीडियो जमकर वायरल हो रही है।

… मतगणना के बाद ही मिलेगा चैन

जिन जिन जिलों में चुनाव संपन्न हो चुके हैं उन जिलों के पुलिस- प्रशासनिक अधिकारी एक- एक कर छुट्टियां मनाने जा रहे हैं। उनका यह मानना है कि बाद में पता नहीं मौका मिले अथवा नहीं। लेकिन ऐसे में कुछ अफसर ऐसे भी है जो मतदान से मतगणना के बीच के समय में सरकारी अधूरे कामों को निपटाने मे तल्लीन है। ऐसे ही एक एसडीएम से बात हुई तो वे एक नगर पालिका क्षेत्र में उन सरकारी जमीनों की तलाश कर रहे थे जिनके ऊपर कब्जे हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या छुट्टी पर नहीं जा रहे हो। इस पर उनका जवाब शानदार था। कहा भाई साहब यहीं समय है काम करने का। इस समय कुछ काम कर लेंगे तो मतगणना के बाद हथोड़ा लेकर तो पहुंच जायेंगे। ऐसे ही एक अन्य अफसर का कहना था मतगणना से फ्री होकर ही छुट्टी मनायेंगे। इससे पहले फाइलों की धूल जरा झाड़ लें।

…….दरबारी लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *