Dainik Athah

देश बेचने वाले गरीबों को हवाई जहाज में बैठाने की बात कर रहे है- अखिलेश

  बहराइच, श्रावस्ती, गोण्डा और बाराबंकी में सपा अध्यक्ष की जनसभा   

अथाह ब्यूरो
लखनऊ।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज बहराइच, श्रावस्ती, गोण्डा और बाराबंकी के विधानसभा क्षेत्रों में समाजवादी पार्टी गठबंधन प्रत्याशियों के पक्ष में जनता को सम्बोधित किया। अखिलेश यादव ने कहा कि ऐसा चुनाव पहली बार देखने को मिल रहा है कि जनता खुद चुनाव लड़ा रही है। भाजपा नेताओं के घर और गाड़ी से झंडा उतर गया है। हर चरण में समाजवादी पार्टी को भाजपा पर बढ़त मिली है। आज भी जनता समाजवादी गठबंधन प्रत्याशियों को वोट दे रही है। आज गठबंधन दूसरा शतक भी लगा देगा। उन्होंने कहा भाजपा नेता गठबंधन की रैलियों में उमड़ते जनसैलाब को देखकर ठंडे हो गए। अब भाजपा सुन्न के साथ शून्य हो रही है।

यादव ने कहा कि भाजपा के जो छोटे नेता है वह छोटा झूठ बोल रहे हैं इनके जो बड़े नेता है वह बड़ा झूठ बोल रहे हैं और जो सबसे बड़े नेता है वह सबसे बड़ा सफेद झूठ बोल रहे हैं। इनके झूठ पकड़े गए। भाजपा के लोगों ने कहा था कि सन् 2022 में किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी। क्या किसान की आय दोगुनी हुई? जब किसान खाद लेने गए तो क्या उन्हें खाद मिली? क्या डीएपी भी मिली? भाजपाई कहते थे कि हवाई चप्पल वाले को हवाई जहाज में बैठाएंगे लेकिन गरीब की गाड़ी का तेल महंगा करके गाड़ी खड़ी करा दी। आज पेट्रोल 100 के पार हो गया। ये दोबारा आ गए सरकार में तो पेट्रोल 200 रुपए का हो जाएगा। जैसे ही भाजपा की सरकार आई बड़े-बड़े उद्योगपति भारत का पैसा लेकर भाग गए। अभी एक और उद्योगपति 28 बैंकों का 22 हजार करोड़ लेकर भाग गया। गरीब अगर पैसा ना दे पाए तो बैंक उसे परेशान करती है लेकिन लगातार लोग पैसा लेकर भाग रहे है।

जो पहले भागे थे वो भी कहां के थे, जो अभी भागा वो भी कहां का है?

यादव ने कहा कि भाजपाई कह रहे थे कि हवाई चप्पल पहनने वाले गरीबों को हवाई जहाज में बैठाएंगे लेकिन इन्होंने तो सब हवाई जहाज बेच दिए। पानी का जहाज बेच दिया, बंदरगाह बेच दिया, ट्रेनें बिकने जा रही है, रेलगाड़ी बिकने जा रही है और रेलगाड़ी के साथ-साथ रेलवे की जमीन भी बिक रही हैं। आरक्षण खत्म करने के लिए मुनाफे वाली सारी संस्थाओं को बेचा जा रहा है। गरीब की जेब से पैसा निकाल कर अमीर की तिजोरी में भर रहे है। खाद, डीजल महंगा। खाद की बोरी से चोरी हो गई। बाबा सीएम ने 11 तारीख को लखनऊ से गोरखपुर की टिकट बुक करा कर रखी हुई है।

यादव ने कहा कि भाजपा के नेता का लैपटॉप वाला वीडियो देख कर लोग लोटपोट हो रहे है। कह रहे है कि 12 वीं के पास इंटरमीडिएट में एडमिशन लेने वालों को लैपटॉप देंगे। शुक्र है इन्होंने ऐसा नहीं कहा कि इंटर के बाद 10 वीं पास करने वालों को लैपटॉप देंगे। कितना घबराए हुए है भाजपा के नेता सोचो। मंत्री पुत्र ने किसानों पर जीप चढ़ा दी। उन्हें अदालत से जमानत मिल गई, लेकिन जनता की अदालत से जमानत नहीं मिलेगी। जनता इनकी जमानत जब्त कराने का काम करेगी। 
अखिलेश यादव ने वादा किया कि समाजवादी सरकार बनने पर ये ही नहीं किसानों की हर फसल पर एमएसपी दी जाएगी। चाहे इसके लिए मंडियों का निमार्ण करना पड़े तो करेंगे। 15 दिन में गन्ना भुगतान के लिए कॉरपस फंड बनाएंगे। पुरानी पेंशन को बहाल करेंगे। समाजवादियों ने तय किया है संविदा पर भर्ती नहीं करेंगे और परमानेंट नौकरी देंगे।

यादव ने कहा कि ये चुनाव यूपी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। ये चुनाव संविधान को बचाने का है। गंगा जमुनी तहजीब, भाईचारे को बचाने का चुनाव है। आपका भविष्य बचाने का चुनाव है। इसलिए हमने तय किया है कि 300 यूनिट बिजली फ्री होगी। सिंचाई के लिए बिजली फ्री होगी। जब से हमने ये ऐलान किया भाजपा की बिजली गुल हो गई है। हमारे 69000 शिक्षक अभ्यर्थी, शिक्षा मित्रों के साथ भाजपा ने आरक्षण घोटाला और समायोजन में अन्याय कियाा। सपा सरकार बनने पर न्याय होगा। बेसिक शिक्षा के अध्यापकों को गृह जनपद के 100 किमी के दायरे में पोस्टिंग होगी। महिला शिक्षकों को गृह जनपद में पोस्टिंग देंगे। 12 वीं पास बहनों को 36 हजार रुपए कन्या विद्याधन देंगे। समाजवादी पेंशन को तीन गुना कर 15 सौ रुपए महीना और सालाना 18 हजार रुपये देंगे। पिछली सरकार में 15 लाख लैपटॉप बांटे थे। इस बार भी बाटेंगे। साथ ही 22 लाख रोजगार आईटी के क्षेत्र में देंगे। समाजवादी कैंटीन भी बनाने का काम करेंगे। जिससे गरीबों को 10 रुपए में थाली मिल जाए। सबको मुफ्त राशन साथ में तेल, घी मुफ्त मिलेगा। 

 यादव ने कहा कि भाजपा को जब-जब मौका मिलता है लोगों को तकलीफे ही देते हैं याद करिए जब नोटबंदी लगाई थी जब कहा कि भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा। काला धन वापस आ जाएगा। लेकिन ना काला धन वापस आया ना भ्रष्टाचार खत्म हुआ। अगर डबल इंजन सरकार में कोई भी चीज बढ़ी है तो वह बेरोजगारी और महंगाई है। भाजपा ने पूरे पांच साल खुद कोई काम करने के बजाय समाजवादी सरकार के कामों को ही अपना नाम और रंग देने का काम किया है। एक यूनिट बिजली नहीं बनाई पर बिजली महंगी कर दी। अब इस सबसे ऊबी जनता ने भाजपा के सफाये का मन बना लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *