Dainik Athah

बम्हैटा गांव में सुरेंद्र कुमार मुन्नी की सभा में उमड़ी भीड़

बम्हैटा से आई आवाज सुरेंद्र कुमार मुन्नी अबकी बार

एकजुटता से बोले ग्रामीण अखिलेश-जयंत के पक्ष में होगा अधिक मतदान

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
मुरादनगर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी एवं राष्ट्रीय लोकदल के संयुक्त प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार मुन्नी के पक्ष में बम्हैटा गांव में एक बड़ी सभा का आयोजन किया गया। बम्हैटा गांव में आयोजित सभा मेें भारी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया और एक सुर में कहा कि अबकी बार बम्हैटा गांव का समस्त मतदाता सुरेंद्र कुमार मुन्नी के पक्ष में वोट देने का काम करेगा और सुरेंद्र कुमार मुन्नी को विजयी बनाया जायेगा। ग्रामीणों ने इस मौके पर हाथ उठाकर सुरेंद्र कुमार मुन्नी का अभिनंदन किया। बम्हैटा गांव में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए गठबंधन उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार मुन्नी ने कहा कि वह जब से राजनीति में आये हैं तब से लेकर आज तक बम्हैटा गांव से उनका अलग ही रिश्ता रहा है। हमेशा जनप्रतिनिधि रहते हुए उन्होंने बम्हैटा गांव के विकास को तरजीह दी और आगे भी विकास के कार्यो को गांव में प्रमुखता से कराया जायेगा। गांव के बड़े बुजुर्गो, माताएं बहनें और युवा के उत्थान के लिए अनेकों कार्य इस बार किए जाएंंगे। बम्हैटा गांव में आयोजित सभा के दौरान सुरेंद्र कुमार मुन्नी का जोरदार स्वागत किया गया और उन्हें शतप्रतिशत मतदान देने का आश्वासन गांव वासियों की ओर से किया गया। सभा के दौरान अनेक बम्हैटा गांव के लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे। 

कविनगर, संजयनगर वासियों ने भी दिया मुन्नी को समर्थन:-सपा राष्ट्रीय लोकदल के संयुक्त प्रत्याशी पंडित सुरेंद्र कुमार मुन्नी के सम्मान में कविनगर रामलीला मैदान के सामने इंद्रजीत सिंह टीटू के यहां एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कविनगर के अधिकांश लोगों ने भाग लिया और सुरेंद्र कुमार मुन्नी के पक्ष में अधिक से अधिक वोट करने का आश्वासन दिया। यहां पर सुरेंंद्र कुमार मुन्नी का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर राजेंद्र कुमार शर्मा , रविंद्र चौहान , बिट्टू , अक्षय शर्मा,  नोनू पंडित , हनी शर्मा , छोटे , विकास शर्मा समेत अनेक लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। वहीं संजयनगर सेक्टर-23 डब्ल्यूपीआईएमपीएल एम्पलाई में सत्य प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा एक मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में अध्यक्ष जयपाल सिंह ,योगेश वर्मा ,हरबीर चौधरी , प्रदीप त्यागी , प्रदीप त्यागी ,शशि भूषण सिंह ,नरेंद्र चावड़ा समेत अनेक लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इसके अलावा ग्राम बसंतपुर सैंथली में आचार्य विकास कुमार त्यागी द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम में गन्ना विकास परिषद चेयरमैन अमरजीत बिड्डी , जिला पंचायत सदस्य अमित त्यागी,  राहुल पहलवान , संजू पहलवान, विनय खाली , आशीष त्यागी , नोनी त्यागी, विपिन त्यागी , अनिल शर्मा , होराम शर्मा , वेद राम शर्मा , पिंटू शर्मा , विपिन शर्मा , बृजमोहन त्यागी , बालमुकंद पंडित , मांगेराम , राजपाल त्यागी , सतपाल त्यागी , जग शरण शर्मा , सुभाष शर्मा , रामकुमार कश्यप , रहीसुद्दीन , हाजी हामिद अली , साबिर खान , अशोक प्रजापति , कमल त्यागी समेत अनेक लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे। वहीं पंचशील नगर क्षेत्र में प्रशांत चौधरी , सुभाष चौधरी के द्वारा एक मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में विनोद शर्मा , मनोज चौधरी,  अजयवीर सिंह एडवोकेट, आर एस यादव,  संजीव सिरोही आदि प्रमुख थे । वहीं मानसरोवर पार्क में कालूराम यादव व प्रवीण सैनी द्वारा एक भव्य मीटिंग का आयोजन किया गया।  जिसमें समस्त मानसरोवर पार्क कॉलोनी वालों ने सुरेंद्र कुमार मुन्नी का खुला समर्थन किया और अधिक से अधिक वोट देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर रालोद प्रदेश प्रवक्ता रेखा चौधरी , सौदान गुर्जर , इमरान रिजवान , रब्बान मियां, कामरान खान, राकेश चौधरी ,कालूराम यादव ,सुंदर यादव ,आनंद शुक्ला ,डॉ मुकेश कुमार, नंदराम यादव ,लीलू पंडित समेत अनेक लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे। 

सभा में छलका उखलारसी वासियों का दर्द, बोले सिखायेंगे इस बार सबक:-मुरादनगर सीट से गठबंधन उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार मुन्नी के समर्थन में उखलारसी गांव में एक सभा का आयोजन किया गया। सभा में सुरेंद्र कुमार मुन्नी के पुत्र प्रशांत कौशिक ने पहुंचकर लोगों से नल के निशान पर वोट देने की अपील की। सुरेंद्र कुमार मुन्नी की अनुपस्थिति में प्रशांत कौशिक ने सभा का नेतृत्व किया। इस मौके पर उखलारसी गांव वासियों ने शमशान घाट हादसे को याद करते हुए कहा कि जिस तरह से घटना को दरकिनार करने का काम किया गया उससे पूरे जनपद सहित प्रदेश ने देखा है। उखलारसी गांव ने तय कर लिया है कि इस बार समस्त मतदाता गठबंधन उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार मुन्नी के पक्ष में वोट करके उन लोगों को चोट पहुंचायेगा, जो शमशान घाट हादसे के पीछे थे। इस मौके पर प्रशांत कौशिक ने अपने संबोधन में कहा कि वह उखलारसी वालों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हुए हैं, जब किसी को मद्द की जरूरत होगी तब वह उनके साथ होंगे। सभा में प्रशांत कौशिक का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर गन्ना विकास परिषद मोदीनगर चेयरमैन अमरजीत सिंह बिड्डी, जिला पंचायत सदस्य अमित त्यागी सरना, आदेश शर्मा, लोकेश शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा रूपेश शर्मा बॉबी, सुमित प्रधान,  राजेश शर्मा, अभिनव शर्मा समेत अनेक ग्रामीण प्रमुख रूप से मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *