भाजपा प्रत्याशी मंजू शिवाच का राजेंद्र कॉलोनी में जोरदार स्वागत
अथाह संवाददाता
मोदीनगर। भाजपा प्रत्याशी डा. मंजू शिवाच ने मोदीनगर शहर के राजेंद्र नगर कॉलोनी में जनसंपर्क किया। उपस्थित लोगों ने डॉक्टर मंजू शिवाच का फूल मालाओं के साथ जोर-शोर से स्वागत किया। तत्पश्चात शहर की संतपुरा कॉलोनी में स्थित शिवा कान्वेंट स्कूल में जनसंपर्क के दौरान आने वाली 10 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत से जिताने के लिए कहा।

डॉ मंजू शिवाच जी का ग्राम फरीदनगर में जोर शोर से स्वागत किया तथा जनसंपर्क के दौरान
भाजपा की नीतियों और आगामी योजनाओं से अवगत कराया और क्षेत्रवासियों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। भाजपा प्रत्याशी डॉ मंजू शिवाच में जनसंपर्क अभियान के दौरान क्षेत्र वासियों से कहा कि भाजपा सबका, साथ सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर चलने वाली पार्टी है।

इसी नीति पर चल कर भाजपा सरकार ने अपनी योजनाओं को बिना किसी भेदभाव के धरातल पर क्रियान्वित कर करोड़ों प्रदेशवासियों को लाभान्वित किया है। डॉ मंजू सिवाच ने कहा कि उन्होंने अपने विधायक कार्यकाल में प्रदेश सरकार की योजनाओं को पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया है और उन्हें आशा ही नहीं विश्वास है कि क्षेत्र की जनता एक बार फिर उनको जीत दिलाएगी।
